newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: बंगाल में ‘कैश क्वीन’ से और नोट बरामद, गिनने में अधिकारियों के छूटे पसीने, मंगवाई काउटिंग मशीन

West Bengal: बता दें कि बंगाल के शिक्षा भर्ती घोटाला में ईडी के ये छापे चल रहे है। अर्पिता मुखर्जी पहले ही गिरफ्तार हो चुकी है। पार्थ चटर्जी जो कि ममता सरकार में मंत्री थे। अर्पिता उनकी करीबी मानी जाती है। माना जा रहा है कि ये रेड कई और दिनों तक चलेगी।

नई दिल्ली। कोलकाता में पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के बेलघरिया (Belgharia) वाले फ्लैट से बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि सुबह से ही अर्पिता के फ्लैट में छापेमारी चल रही थी। अर्पिता इस फ्लैट में करीब 4 साल रही थी। इसके बाद वो बीते कुछ महीने पहले वो डायमंड सिटी के फ्लैट में शिफ्ट हो गई थी। जहां से 21 करोड़ से ज्यादा नकदी बरामद हुई थी। हैरान करने वाली बात ये है कि प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की अधिकारियों को नोट गिनने के लिए तीन मशीनें लेकर पहुंची। इससे पहले भी अर्पिता मुखर्जी के पहले वाले घर से 21 करोड़ कैश बरामद कर चुकी है। अब दूसरे वाले फ्लैट पर ईडी ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि अर्पिता के घर से भारी मात्रा में नोट मिले है कि अधिकारियों को कैश गिनने के लिए मशीन मांगनी पड़ी है। हाथ से नोटों को गिनना नामुमकिन है। इसके अलावा उनके घर गहने और दस्तावेज भी मिले है।

बता दें कि बंगाल के शिक्षा भर्ती घोटाला में ईडी के ये छापे चल रहे है। अर्पिता मुखर्जी पहले ही गिरफ्तार हो चुकी है। पार्थ चटर्जी जो कि ममता सरकार में मंत्री थे। अर्पिता उनकी करीबी मानी जाती है। माना जा रहा है कि ये रेड कई और दिनों तक चलेगी। खबरों के मुताबिक, इस बार ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के क्लब टाउन वाले फ्लैट में रेड मारी थी। अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि अर्पिता के फ्लैट में कैश छिपाकर रखा गया। जिसके बाद ईडी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां पर ईडी को जांच में फिर कैश का अंबार मिला।

हालांकि कैश कितना बरामद हुआ है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। मगर इतना जरूरी है कि अधिकारी को नोट गिनने में पसीने छूट गए और उन्हें पैसे गिनने के लिए मशीनें मंगवानी पड़ी हैं।