newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Minister In Action: लखनऊ में साफ-सफाई और डेंगू के हालात का जायजा लेने खुद मैदान में उतरे कैबिनेट मंत्री एके शर्मा, अफसरों को ढिलाई न करने के निर्देश

एके शर्मा ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर डेंगू के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने जाना कि किस इलाके में डेंगू और मच्छरों का प्रकोप ज्यादा है। लोगों ने भी मंत्री के दौरे पर खुशी जताई और कहा कि इस तरह एक कद्दावर मंत्री इलाके में आकर लोगों से खुद समस्याएं सुनता है, ये बहुत बड़ी बात है।

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों में डेंगू के मरीजों की तादाद काफी ज्यादा है। ऐसे में साफ-सफाई पर योगी सरकार खास ध्यान दे रही है। इसी कड़ी में नगर विकास और ऊर्जा विभाग के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने खुद शनिवार को लखनऊ के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर सफाई व्यवस्था की पड़ताल की। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर हाल जाना और उनको भरोसा दिलाया कि नगर विकास विभाग और योगी सरकार किसी को भी परेशानी का सामना कतई नहीं करने देगी। लोगों ने भी मंत्री के दौरे पर खुशी जताई और कहा कि इस तरह एक कद्दावर मंत्री इलाके में आकर लोगों से खुद समस्याएं सुनता है, ये बहुत बड़ी बात है।

ak sharma 1

एके शर्मा ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर डेंगू के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने जाना कि किस इलाके में डेंगू और मच्छरों का प्रकोप ज्यादा है। मंत्री ने लोगों को बताया कि वे पूरी बांह के कपड़े पहनें, ताकि डेंगू फैलाने वाले एडीस एजेप्टी मच्छर उनको डंक न मार सकें। साथ ही किसी भी जगह पानी भरकर न रखने के लिए भी उन्होंने लोगों का आग्रह किया। एके शर्मा का ये निरीक्षण गोमतीनगर के विजयंत खंड, इंदिरानगर के सेक्टर-11 और बटलर चौराहे पर हुआ। उन्होंने मीडिया से बताया कि सरकार ने सभी 75 जिलों में डेंगू को रोकने के लिए नोडल अफसर तैनात किए हैं। उन्होंने सभी सड़कों और गली-कूचों में नालियों की सफाई जारी रखने के सख्त निर्देश भी दिए।

ak sharma 3

कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने संचारी रोगों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव और फॉगिंग कराते रहने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि आम जनता को नगरीय व्यवस्थाओं का लाभ दिलाने के लिए अफसर लगातार निरीक्षण करते रहें और शिकायतों पर किसी तरह की ढिलाई या हीलाहवाली न कर उनका तुरंत संज्ञान लें। एके शर्मा ने बताया कि नागरिकों का जीवनस्तर बेहतर बनाने के लिए नगर सेवा पखवाड़ा चल रहा है। बता दें कि एके शर्मा राजनीति में आने से पहले केंद्र में सीनियर आईएएस थे। वो पीएम नरेंद्र मोदी के पसंदीदा अफसरों में गिने जाते थे। वीआरएस लेकर एके शर्मा ने यूपी विधान परिषद का चुनाव लड़ा था और जीते थे।