newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kejriwal On Vote Yatra: यूपी का चुनाव याद आते ही अरविंद केजरीवाल को याद आए भगवान राम, करेंगे दर्शन-आरती

आम आदमी पार्टी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक केजरीवाल पहले एक दिन का दौरा करने वाले थे, लेकिन अब वह कल अयोध्या से वापस लौटेंगे। आज केजरीवाल लखनऊ पहुंच चुके हैं। यहां से वह अयोध्या जाकर शाम को सरयू नदी की आरती में शामिल होंगे।

अयोध्या। यूपी का विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही सभी गैर बीजेपी विपक्षी दलों को भगवान राम और अन्य देवी-देवताओं के मंदिर याद आने लगे हैं। इसी कड़ी में अब आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम जुड़ा है। केजरीवाल दो दिन के लिए भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या के दौरे पर आज पहुंच रहे हैं। यहां वह धर्म के प्रति अपनी आस्था दिखाएंगे। आम आदमी पार्टी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक केजरीवाल पहले एक दिन का दौरा करने वाले थे, लेकिन अब वह कल अयोध्या से वापस लौटेंगे। आज केजरीवाल लखनऊ पहुंच चुके हैं। यहां से वह अयोध्या जाकर शाम को सरयू नदी की आरती में शामिल होंगे। इसके बाद रात में अयोध्या में ही रुककर कल वह पहले हनुमानगढ़ी और फिर राम जन्मभूमि मंदिर जाकर रामलला के दर्शन करेंगे। बता दें कि इससे पहले केजरीवाल ने यूपी आकर चुनाव जीतकर सरकार बनाने पर मुफ्त बिजली और पानी देने का एलान किया था। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वह यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Arvind kejriwal Chandani Chowk

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने अयोध्या से तिरंगा यात्रा भी निकाली थी। इस यात्रा में केजरीवाल के करीबी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह शामिल हुए थे। साढ़े चार साल तक यूपी की तरफ न देखने वाले केजरीवाल और उनके साथी अब यूपी में लगातार दिख रहे हैं। इसकी शुरुआत कुछ महीनों पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया के दौरे से हुई थी। सिसौदिया ने लखनऊ आकर यूपी की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे और स्कूलों की बदहाली की कई फर्जी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इसके बाद बीजेपी और योगी आदित्यनाथ की सरकार की तरफ से उन्हीं स्कूलों की बेहतर हालत की तस्वीरें जारी करके सिसौदिया की गलतबयानी की पोल खोली गई थी।

इस बीच, संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए आप के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी कर केजरीवाल की यात्रा पर विघ्न डालने का आरोप लगाया है। वीडियो में सिंह ने कहा कि केजरीवाल की यात्रा को लेकर भाजपा ने अभी से साजिश करना शुरू कर दी है। ताकि वो इस यात्रा में विघ्न डाल सके। वहीं, योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने केजरीवाल के अयोध्या दौरे पर निशाना साधते हुए कहा है कि हमेशा राम मंदिर का विरोध करने वाले केजरीवाल का स्वागत है। बेहतर होगा कि वो अपनी गलतियों का प्रायश्चित करें।