newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान’ फिर हमलावर हुए वरुण गांधी, अपनी ही सरकार पर दागे सवाल

Varun Gandhi: पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर से अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। लगातार किसान मुद्दे पर सरकार पर वार करने वाले वरूण गांधी ने अब नौकरी और पेपर लीक मामले को मुद्दा बनाकर सरकार पर सवाल उठाए हैं।

नई दिल्ली। पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर से अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। लगातार किसान मुद्दे पर सरकार पर वार करने वाले वरूण गांधी ने अब नौकरी और पेपर लीक मामले को मुद्दा बनाकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। वरूण गांधी ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर कब तक भारत का नौजवाब सब्र करेंगा। वरुण गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर वार करते हुए कहा, “पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है, फिर भी कुछ मौका आए तो पेपर लीक हो, परीक्षा दे दी तो सालों साल रिजल्ट नहीं, फिर किसी घोटाले में रद्द हो। रेलवे ग्रुप डी के सवा करोड़ नौजवान दो साल से परिणामों के इंतजार में हैं। सेना में भर्ती का भी वही हाल है। आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान?”।


परीक्षा लीक को लेकर साधा निशाना

इससे पहले परीक्षा लीक को लेकर भी निशाना साधा था। वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा, “UPTET परीक्षा का पेपर लीक होना लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है। इस दलदल की छोटी मछलियों पर कार्यवाही से काम नहीं चलेगा, उनके राजनैतिक संरक्षक शिक्षा माफियाओं पर कठोर कार्यवाही करे सरकार। क्योंकि अधिकांश शिक्षण संस्थानों के मालिक राजनैतिक रसूख दार हैं, इनपर कार्यवाही कब होगी?”

लखीमपुर कांड में की थी एक्शन की मांग

बीते दिनों लखीमपुर हिंसा को लेकर वरुण गांधी ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखकर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा पर एक्शन की मांग की थी। वरुण गांधी ने कहा था वो कृषि कानूनों की वापसी का स्वागत करते हैं। आगे उन्होंने कहा कि एमएसपी और अन्य मुद्दों पर कानून की मांग पर भी तत्काल फैसले लिए जाने चाहिए, ताकि किसान आंदोलन को खत्म कर वापस लौट सकें।