newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जानिए 18 मई से शुरू होने वाला लॉकडाउन 4.0 नए नियमों के साथ कैसा होगा, पीएम मोदी ने बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 18 मई से लॉकडाउन 4 नए प्रारूप में होगा। लॉकडाउन 4 नियमों का पालन करते हुए हमें कोरोना से लड़ना होगा।

नई दिल्ली। कोरोना महासंकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को फिर एक बार देश को संबोधित किया। पीएम मोदी का ये देश के नाम संबोधन रात 8 बजे शुरू हुआ था। इस संकट के बीच प्रधानमंत्री 5 वीं बार देश को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने देश की जीडीपी का 10 % हिस्से के बराबर 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा कर दी वहीं 18 मई से लॉकडाउन 4.0 की भी घोषणा पीएम मोदी ने कर दी और यह भी बता दिया कि यह लॉकडाउन अब नए रंग रूप के साथ देशभर में लागू होगा।

Narendra Modi

18 मई से शुरू होगा लॉकडाउन 4 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 18 मई से लॉकडाउन 4 नए प्रारूप में होगा। लॉकडाउन 4 नियमों का पालन करते हुए हमें कोरोना से लड़ना होगा। 18 मई से पहले लॉकडाउन 4 की पूरी जानकारी मिल जायेगीं।

PM Modi Buddh Purnima massage

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा- कोरोना संक्रमण से मुकाबला करते हुए दुनिया को 4 महीने से ज्यादा समय बीत गया है। इस दौरान तमाम देशों के 42 लाख से ज्यादा लोग कोरोनावायरस संक्रमित  हुए है। पौने तीन लाख से ज्यादा लोगों की दुखद मृत्यु हुई है।

PM Modi Buddh Purnima

भारत में भी अनेक परिवारों ने अपने स्वजन खोए हैं। मैं सभी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। एक वायरस एक वायरस ने दुनिया को तहस-नहस कर दिया है। विश्व भर में करोड़ों जिंदगी संकट का सामना कर रही है।