newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu Kashmir: कश्मीर में जैश आतकियों को सुरक्षाबलों ने धर दबोचा, राम जन्मभूमि को दहलाने की थी तैयारी, बरामद हुईं ये चीजें

Ayodhya Ram Janmabhoomi : मुंतजिर मंजूर के पास से पुलिस को एक पिस्टल, एक मैगजीन और 8 राउंड कारतूस, दो चीनी हैंडग्रेनेड बरामद हुए हैं। इस तरह के हथियारों को ले जाने के लिए वो ट्रक का इस्तेमाल कर रहा था, उसे भी सीज कर दिया गया।

नई दिल्ली। 15 अगस्त से पहले जम्मू में जैश माड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। इसमें 4 आंतकियों की गिरफ्तारी हुई है। बता दें कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़े हमले की साजिश को लेकर जैश के चार आतंकियों को जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये सभी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे। वहीं जानकारी सामने आई है कि इनके निशाने पर यूपी में अयोध्या राम मंदिर भी था। बता दें कि इस संबंध में जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक ने जानकारी दी कि, “पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और 4 आतंकवादियों को गिरफ़्तार किया। ये आतंकवादी ड्रोन से गिराए गए हथियारों को इकट्ठा करने और कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादियों को हथियार सप्लाई करने की योजना बना रहे थे।”

इस कार्रवाई में जिन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें मुंतजिर मंज़ूर उर्फ सैफुल्ला पुत्र मंज़ूर अहमद भट निवासी पुलवामा, जहांगीर अहमद भट पुत्र मुश्ताक अहमद भट निवासी बांदज़ू पुलवामा, तौसीफ अहमद शाह, आतंकी इजहार खान उर्फ सोनू खान पुत्र इंतेजार खान निवासी मिरदान मोहल्ला कंडाला शामली (यूपी) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

वहीं इजहार खान उर्फ सोनू खान ने बताया कि कमांडर मुनाजिर उर्फ शाहिद जोकि पाकिस्तान में बैठा है उसने अमृतसर के पास से हथियार इकट्ठा करने के लिए आदेश दिया था। इन हथियारों को ड्रोन से गिराया जाना था। उसने बताया कि जैश की तरफ से उसे कहा गया था कि वो पानीपत में तेल रिफाइनरी की रेकी करे। जो उसने किया और पाकिस्तान को इसके फूटेज भी भेजे थे। उसने बताया कि, उन्हें अयोध्या जाकर राम जन्मभूमि की रेकी करने का काम मिला था लेकिन वो ऐसा कर पाता कि तभी गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि मुंतजिर मंजूर के पास से पुलिस को एक पिस्टल, एक मैगजीन और 8 राउंड कारतूस, दो चीनी हैंडग्रेनेड बरामद हुए हैं। इस तरह के हथियारों को ले जाने के लिए वो ट्रक का इस्तेमाल कर रहा था, उसे भी सीज कर दिया गया।