newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Baba Bulldozer: बाजार में छाई ‘बाबा बुलडोजर पिचकारी’, होली से पहले हर ग्राहक कर रहा खास पिचकारी की डिमांड

Baba Bulldozer: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बुलडोजर बाबा पिचकारी को लेकर एक अलग ही क्रेज बना हुआ है। होली का समय नजदीक आते ही अचानक बुलडोजर बाबा पिचकारी की डिमांड बढ़ गई है। लोग सामने ही बुलडोजर बाबा पिचकारी की मांग कर रहे हैं। दरअसल वाराणसी के बाजारों में बीजेपी की जीत के बाद से ही बुलडोजर बाबा पिचकारी बिक रही है।

नई दिल्ली।विधानसभा चुनावों में 5 राज्यों में से 4 राज्यों में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है। उत्तर  प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में पार्टी ने अपनी जीत का झंडा लहराया है। उत्तर प्रदेश में जीते के पहले और जीत के बाद भी योगी आदित्यनाथ को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिला है। राजनीतिक बयानों से लेकर सोशल मीडिया तक पर बुलडोजर बाबा, बाबा का बुलडोजर और बुलडोजर इज बैक का बोलबाला रहा। अब जीत के बाद बुलडोजर बाबा एक ब्रांड बन चुका है जिसे हर कोई अपने करीब रखना चाहता है। इस बात का सबूत है यूपी का बनारस..जहां अचानक की बुलडोजर बाबा पिचकारी की डिमांड बढ़ चुकी है। इसके अलावा बुलडोजर खिलौनों की मांग भी बढ़ी है।

वाराणसी में दिखा लगा क्रेज

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बुलडोजर बाबा पिचकारी को लेकर एक अलग ही क्रेज बना हुआ है। होली का समय नजदीक आते ही अचानक बुलडोजर बाबा पिचकारी की डिमांड बढ़ गई है। लोग सामने ही बुलडोजर बाबा पिचकारी की मांग कर रहे हैं। दरअसल वाराणसी के बाजारों में बीजेपी की जीत के बाद से ही बुलडोजर बाबा पिचकारी बिक रही है। पूरा बाजार इन पिचकारियों से पटा पड़ा है लेकिन लोगों की बढ़ती मांग की वजह से बाजार में पिचकारी की कमी हो रही है। ग्राहकों की डिमांड को पूरा करने के लिए व्यापारी दिल्ली से खास ऑर्डर पर पिचकारी मंगवा रहे हैं।

150 रुपये में बिक रही एक पिचकारी

वाराणसी के दालमंडी के एक व्यापारी का कहना है कि बाजार में बाबा बुलडोजर पिचकारी का क्रेज है। ग्राहक सामने से आकर पिचकारी की मांग कर रहे हैं। बढ़ती मांग को देखकर दिल्ली से 50 हजार पिचकारी मंगाई थी जो 3 दिन में ही बिक गईं। व्यापारी का कहना है कि दिल्ली के बाजार से पिचकारी 135 रुपये की मिल रही है जबकि यहां बनारस में पिचकारी को 150 रुपये तक आगे बेचा जा रहा है। यही हाल दिल्ली की गाजीपुर मंडी का भी है। जहां बुलडोजर बाबा पिचकारी छाई हुई है।