newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid-19: दूसरी बार कोरोना की चपेट में आए BJP नेता बाबुल सुप्रियो, पत्नी भी हुई पॉजिटिव

Babul Supriyo Corona Positive: पश्चिम बंगाल (West) में सातवें चरण के मतदान से पहले भाजपा नेता और टॉलीगंज से विधानसभा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गए हैं। बता दें कि बाबुल सुप्रियो दूसरी बार कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं।

Babul Supriyo

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West) में सातवें चरण के मतदान से पहले भाजपा नेता और टॉलीगंज से विधानसभा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गए हैं। बता दें कि बाबुल सुप्रियो दूसरी बार कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हुई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर के जरिए दी है। कोरोना की वजह से बाबुल सुप्रियो वोट नहीं डाल पाएंगे। बता दें कि सोमवार को बंगाल में सातवें चरण का मतदान है।

babul supriyo

बाबुल सुप्रियो ने रविवार को ट्वीट कर लिखा, ‘मैं दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मेरी पत्नी भी संक्रमित हो गई हैं। दुख की बात है कि मैं आसनसोल में मतदान नहीं कर पाऊंगा। मुझे 26 तारीख की वोटिंग के लिए वहां जाने की जरूरत थी, जहां ‘हताश’ TMC के गुंडों ने पहले से ही स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों को बाधित करने के लिए अपने आतंक का तंत्र फैला रखा है।’

वहीं बंगाल चुनाव के बीच तृणमूल कांग्रेस के प्रत्‍याशी काजल सिन्‍हा की कोविड-19 संक्रमण के कारण मौत हो गई है। बंगाल की खारदाह सीट से काजल तृणमूल कांग्रेस के उम्‍मीदवार थे। मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।