newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mohalla Clinic: बच्चों को दिया प्रतिबंधित सिरप;रिएक्शन के बाद होना पड़ा भर्ती , बीजेपी ने बोला हमला तो केजरीवाल ने साध ली चुप्पी

Mohalla Clinic: Dextromethorphan दवा का इस्तेमाल आम सर्दी, फ्लू या अन्य स्थितियों के कारण होने वाली खांसी से राहत देने के लिए किया जाता है। अब इस मुद्दे को लेकर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली सरकार पर हमला बोला है।

नई दिल्ली। दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक से ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आपको अपने स्वास्थय के प्रति चिंतित होना लाजमी है। मोहल्ला क्लिनिक में दवा कराने वाले कम से कम 16 बच्चे बीमार हो गये हैं जबकि 3 बच्चों की मौत की भी खबर सामने आ रही है। बेहतर सुविधाओं का दावा करने वाली दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लिनिकी की ये खबर सुनकर विपक्ष हमलावर है। दरअसल इलाज करवाने वाले बच्चों को डॉक्टर ने Dextromethorphan नामक दवाई दे दी थी। हालांकि मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन के अनुसार यह दवा 4 साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं दी जा सकती है। पर डॉक्टर ने यह दवा बच्चों की दी जिससे उनकी मौत हो गई।

Moahlla clinic

आपको बता दें कि Dextromethorphan दवा का इस्तेमाल आम सर्दी, फ्लू या अन्य स्थितियों के कारण होने वाली खांसी से राहत देने के लिए किया जाता है। अब इस मुद्दे को लेकर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि Dextromethorphan 4 साल से कम उम्र के बच्चों की नहीं दी जा सकती है। पर मोहल्ला क्लिनिक के योग्य डॉक्टरों ने इसे बच्चों को दिया जिससे 3 बच्चों की मौत हो गई।

आदेश गुप्ता के अनुसार, भारत सरकार के DGHS डॉ. सुनील कुमार ने 7 सिंतबर को दिल्ली सरकार को पत्र लिखा था कि दिल्ली के कलावती सरन अस्पताल में बच्चों को Dextromethorphan दिया जा रहा है, जो कि काफी खतरनाक है। आदेश गुप्ता ने कहा कि विदेश में मोहल्ला क्लिनिक का प्रचार करने वाली केजरीवाल सरकार की स्वास्थ्य व्यस्था फेल हो गई है।

वहीं बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली के कलावती सरन चिल्ड्रन हॉस्पिटल में डेक्सट्रोमेथॉर्फ़न विषाक्तता के 16 मामले सामने आए, 3 की मौत, क्योंकि अरविंद केजरीवाल के मोहल्ला क्लिनिक में अयोग्य डॉक्टरों ने यह दवा दी थी, जिसे 4 साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं दिया जाना है। केजरीवाल के हाथों में खून है। अब बीजेपी के नेता केजरीवाल से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं तो सोशल मीडिया पर #KejriwalKilledChildren ट्रेंड कर रहा है।