newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बारामुला के नारवा ब्लॉक चेयरमैन से बोले पीएम नरेंद्र मोदी- इस रमजान कोरोना को हराएं

प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी ने बारामुला की नारवा पंचायत में कोरोना के खिलाफ मुहिम को देश के लिए मिसाल बताते हुए कहा है कि ग्रामीण प्रतिनिधि जागरूकता से इस महामारी को पराजित करें।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी ने बारामुला की नारवा पंचायत में कोरोना के खिलाफ मुहिम को देश के लिए मिसाल बताते हुए कहा है कि ग्रामीण प्रतिनिधि जागरूकता से इस महामारी को पराजित करें। प्रधानमंत्री ने पंचायती राज दिवस पर ग्राम प्रतिनिधियों से अपने संवाद की शुरूआत जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के नारवा ब्लाक के चेयरमैन मोहम्मद इकबाल के साथ की। उन्होंने चेयरमैन से कोरोना को पराजित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी लेने के बाद कहा कि उन्हें यह महसूस हो रहा है कि मोहम्मद इकबाल स्वयं गांव-गांव घूमकर कोरोना को पराजित करने की अलख जगा रहे हैं।

नारवा ब्लाक के चेयरमैन मोहम्मद इकबाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि बारामुला में लॉकडाउन की जारी हिदायतों का पूरा पालन हो रहा है। कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में डाक्टरों, सफाई कर्मचारियों के साथ पंचायत प्रतिनिधि भी पूरा सहयोग दे रहे हैं। इकबाल ने कहा कि जब उन्होंने मार्च में लॉकडाउन की शुरूआत की थी, तभी से नारवा पंचायत ने संक्रमण के खिलाफ जंग की रूप रेखा तैयार कर ली थी। ब्लाक मेडिकल आफिसर के सहयोग से आशा वर्कर्स, शिशु कल्याण योजना के सदस्यों सहित अन्य विभागों की मदद से क्षेत्र में जागरूकता अभियान की शुरूआत कर दी गई। पंचायत के लोगों ने इन सदस्यों के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक किया। इसका नतीजा है कि जिला बारामुला के जहां कई इलाकों को आज रेड जोन की अधिसूचना में शामिल कर दिया गया है, उनके ब्लाक में कोई भी संक्रमित मामला सामने नहीं है।

इकबाल ने कहा कि उनके क्षेत्र का एक व्यक्ति संक्रमित के संपर्क में आकर पॉजीटिव आया था परंतु उसके बाद वे सतर्क हो गए। प्रशासन के कहने पर उन्होंने अपने-अपने इलाकों में विदेश या फिर दूसरे राज्यों से यात्रा कर वापस लौटे लोगों का पता लगाया। उन्हें घर में ही क्वारंटाइन किया। यही नहीं उन्होंने लोगों को दो बातों पर अमल करने की हिदायत भी दी और वे थी, रिस्पेक्ट आॅल, सस्पेक्ट ऑल व स्टे होम, सेफ होम।

Narendra Modi

मोदी ने चेयरमैन मोहम्मद इकबाल की बातें सुनने के बाद, उनकी सराहना करते हुए कहा कि यह सब सुनकर यह स्पष्ट होता है कि उन्होंने जमीनी स्तर पर काम किया है। प्रधानमंत्री ने नारवा ब्लाक के लोगों को ही नहीं बल्कि पूरे जम्मू-कश्मीर के लोगों को उनके बताए मंत्रों को सिखना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना को हराने के लिए दो गज की दूरी मंत्र का पालन करना बहुत जरूरी है। उन्होंने चेयरमैन को इस मंत्र को अपने ब्लाक में ही नहीं बल्क समूचे प्रदेश में फैलाने के लिए कहा। उन्होंने ब्लाक के नागरिकों को कोरोना के खिलाफ जारी जंग में सहयोग देने के लिए बधाई भी दी। प्रधानमंत्री ने ब्लाक चेयरमैन सहित सभी लोगों को रमजान माह की बधाई दी और कहा कि वे यह पवित्र माह घर में सुरक्षित रहकर मनाएं।

Narendra Modi

इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचायती राज दिवस के मौके पर देश के सभी सरपंचों को बधाई भी दी। संवाद की प्रक्रिया शुरू करने से पूर्व मोदी ने ई-स्‍वराज पोर्टल मोबाइल एप व स्‍वामित्‍व योजना का शुभारंभ करते हुए इसकी महत्ता भी बताई। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से हमें संदेश मिलता है कि हम आत्‍मनिर्भर बनें। इस कोरोना संकट ने हमें दिखा दिया है कि देश के गांवों में रहने वाले लोगों ने इस दौरान अपने संस्कारों-अपनी परंपराओं की शिक्षा के दर्शन कराए हैं। गांवों से जो जानकारी आ रही है वो बड़े-बड़े विद्वानों के लिए भी प्रेरणा देने वाली है।