newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

New Drone Policy: नई ड्रोन पॉलिसी का हुआ ऐलान, तो PM मोदी ने ट्वीट कर कही ये अहम बातें

New Drone Policy: प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘ड्रोन संबंधी नए नियमों से भारत में इस क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण की शुरुआत हो गई है। ये नियम विश्वास और स्व-प्रमाणन की अवधारणा पर आधारित हैं। इसके तहत अनुमोदन एवं अनुपालन से संबंधित आवश्यकताओं और इस क्षेत्र में प्रवेश करने संबंधी बाधाओं को काफी हद तक कम कर दिया गया है।

नई दिल्ली। गुरुवार को केंद्र सरकार ने देश में ड्रोन के इस्तेमाल के लिए नई ड्रोन पॉलिसी का ऐलान कर दी है। नई पॉलिसी के मुताबिक ड्रोन उड़ाने को लेकर कई नियमों में बदलाव किया गया है। ड्रोन रूल्‍स के मुताबिक ड्रोन का रजिस्‍ट्रेशन करवाने या लाइसेंस लेने से पहले अब सिक्‍यूरिटी क्‍लीयरेंस लेने की आवश्‍यकता नहीं होगी। इसके अलावा ड्रोन उपयोग शुल्‍क को भी घटाकर न्‍यूनतम कर दिया गया है। नई पॉलिसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। पीएम मोदी ने कहा है कि ड्रोन संबंधी नए नियमों से भारत में इस क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण की शुरुआत हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि ड्रोन संबंधी नए नियमों से स्टार्ट-अप्स के साथ-साथ इस सेक्‍टर में काम करने वाले हमारे युवाओं को भी काफी मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘ड्रोन संबंधी नए नियमों से भारत में इस क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण की शुरुआत हो गई है। ये नियम विश्वास और स्व-प्रमाणन की अवधारणा पर आधारित हैं। इसके तहत अनुमोदन एवं अनुपालन से संबंधित आवश्यकताओं और इस क्षेत्र में प्रवेश करने संबंधी बाधाओं को काफी हद तक कम कर दिया गया है।


दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, ”ड्रोन संबंधी नए नियमों से स्टार्ट-अप्स के साथ-साथ इस सेक्‍टर में काम करने वाले हमारे युवाओं को भी काफी मदद मिलेगी। इससे नवाचार और कारोबार के लिए संभावनाओं के नए द्वार खुल जाएंगे। इससे भारत को एक ड्रोन हब बनाने के लिए नवाचार, प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग में भारत की विशिष्‍ट क्षमताओं का व्‍यापक उपयोग करने में भी काफी मदद मिलेगी।”

पढ़ें नई ड्रोन पॉलिसी के नियमों के बारे में-