newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Brain Challenge: लगाओ दिमाग!, इस तस्वीर में छिपा हुआ है भालू, 10 सेकेंड में ढूंढ लिया तो जीनियस हैं आप

Brain Challenge: देखने में तो ये तस्वीर आपको सिंपल लगेगी लेकिन इसमें छिपे भालू को ढूंढने में आपके भी पसीने छूट जाएंगे। आपको इस तस्वीर में छिपे भालू को 10 सेकेंड के अंदर ढूंढकर निकालना है। तो अगर आप भी खुद को जीनियस मानते हैं तो चलिए लगाइए अपनी घड़ी में टाइमर और ढूंढ निकालिए इस तस्वीर में छिपे भालू को…

नई दिल्ली। ऑप्टिकल इल्यूजन इन दिनों सोशल मीडिया पर अपना कब्जा किए हुए हैं। हर दिन सोशल मीडिया पर हमें कोई न कोई मजेदार ऑप्टिकल इल्यूजन दिख ही जाता है। जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion Challenge) एक तरह की तस्वीरें होती हैं जिनमें कुछ चीजें छुपी हुई होती है। इन छुपी हुई चीजों की ही हमें तलाश करनी होती है। इन तस्वीरों को आंखों को धोखा देने वाली तस्वीरें भी कहा जाता है। इन तस्वीरों में छिपी पहेलियां ढूंढने से लोगों का आईक्यू लेवल भी पता चल जाता है। ऐसे में लोग अपना दिमाग कितना तेज है ये जानने के लिए भी इन ऑप्टिकल इमेज (Optical Illusion) में छिपी पहेलियों को ढूंढना पसंद करते हैं।

Optical Illusion.

अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं जो कि अपने दिमाग को काफी तेज मानते हैं और ये सोचते हैं कि आप किसी भी पहेली का जवाब आसानी से ढूंढ सकते हैं तो आपके लिए हमारे पास एक बढ़िया सा चैलेंज है। आज हम आपके लिए एक ऐसे ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीर लेकर आए हैं जिसमें बर्फ के बीच एक भालू छिपा हुआ है। देखने में तो ये तस्वीर आपको सिंपल लगेगी लेकिन इसमें छिपे भालू को ढूंढने में आपके भी पसीने छूट जाएंगे। आपको इस तस्वीर में छिपे भालू को 10 सेकेंड के अंदर ढूंढकर निकालना है। तो अगर आप भी खुद को जीनियस मानते हैं तो चलिए लगाइए अपनी घड़ी में टाइमर और ढूंढ निकालिए इस तस्वीर में छिपे भालू को…

Optical Illusion

क्या हुआ नहीं मिला, ढूंढो, लगाइए दिमाग पर जोर…जिन लोगों को इस तस्वीर में छिपा भालू दिख गया उन्हें बधाई। हालांकि जिन लोगों को अब भी भालू नहीं मिला उन्हें बता दें कि भालू पेड़ के नीचे छिपा हुआ है। भालू इतनी शातिर तरीके से छिपा है कि इसे ढूंढना काफी मुश्किल है। 99% लोग इस तस्वीर में भालू ढूंढने में असफल रहे हैं। जिन लोगों को अभी भी भालू नहीं दिखा वो लोग नीचे दी गई तस्वीर में भालू देख सकते हैं…

Optical Illusion..