newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shah Meets PM Modi: कश्मीर में बढ़ रही आतंकी हमलों के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी से की मुलाकात

Modi Shah Meeting: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के लिए पीएम आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे। कैबिनेट की बैठक से पहले उनकी यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। कहा जा रहा है कि उनकी यह मुलाकात कश्मीर और सुरक्षा के मुद्दे को लेकर हो रही है।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के लिए पीएम आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे। कैबिनेट की बैठक से पहले उनकी यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। कहा जा रहा है कि उनकी यह मुलाकात कश्मीर और सुरक्षा के मुद्दे को लेकर हो रही है। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर के मुद्दे पर सुरक्षा एजेंसियों के साथ छह घंटे लम्बी बैठक की थी। जहां तमाम एजेंसियों को छोटी से छोटे इनपुट पर तुरंत करवाई किए जाने के निर्देश दिए गए थे।

Amit Shah and PM Modi

कश्मीर में आतंकी हायब्रिड नीति और टारगेटेड किलिंग कर अल्पसंख्यक हिंदू और सिखों की हत्या कर रहे हैं। माना जा रहा है कि यह आतंकी एक बार फिर कश्मीर में 90 के दशक जैसे बनाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। हालांकि आतंकियों की इस कायरना हरकत का जवाब देने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। वहीं अब गृह मंत्री अमित शाह केबिनेट की बैठक से पहले प्रधानमंत्री को कश्मीर के हालात और उठाए गए कदमों की जानकारी देने के लिए पहुंच गए हैं।

माना यह भी जा रहा है कि कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां बड़े पैमाने पर जांच और आतंकियों के ख़िलाफ़ ऑपरेशन तेज करने जा रही है। आतंकी संगठन नए-नए नाम और छोटे-छोटे समूह में टारगेटेड किलिंग को अंजाम दे रहे हैं, इसलिए निचले स्तर पर सभी एजेंसियों को संदिग्धों को पहचान कर धर दबोचने के निर्देश दिए है।

PM modi amit shah

इस मामले में गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता का कहना है कि सम्मेलन में विभिन्न आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया गया है, जिनसे मजबूती से निपटने के तरीकों पर चर्चा की गई है। इस बैठक में देश में समग्र सुरक्षा स्थिति और कश्मीर में आम नागरिकों को निशाना बनाकर की गई हत्या की हालिया घटनाओं सहित कानून व्यवस्था के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।