newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Vaccine: 100 फीसदी वैक्सीनेशन कर देश में रिकॉर्ड बनाया भुवनेश्वर ने, बना देश का पहला शहर

Corona Vaccination: भुवनेश्वर के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर अंशुमान रथ (Anshuman Rath) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लगातार वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई गई और 100% वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि भुवनेश्वर नगर निगम ने 31 जुलाई तक अपनी आबादी के शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा था। जिसके तय वक्त में पूरा कर लिया है।

नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि कुछ ऐसे राज्य की कोरोना की दूसरी लहर कम होती दिख रही है। तो वहीं कुछ राज्य ऐसे जहां कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। इस बीच देशभर में कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है। वहीं ओडिशा के भुवनेश्वर (Bhubaneswar) शहर ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर की बड़ी उपल्ब्धि हासिल की है। दरअसल भुवनेश्वर देश का पहला ऐसा शहर बन गया है, जहां 100 प्रतिशत लोगों को कोरोना की वैक्सीन की डोज लग गई है। राज्य में 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं।

corona vaccine

भुवनेश्वर के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर अंशुमान रथ (Anshuman Rath) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लगातार वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई गई और 100% वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि भुवनेश्वर नगर निगम ने 31 जुलाई तक अपनी आबादी के शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा था। जिसके तय वक्त में पूरा कर लिया है।

उधर नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने ट्वीट कर लिखा कि, 100% कोरोना टीकाकरण करने वाला भुवनेश्वर देश का पहला शहर है, पुरी 24×7 पीने के पानी की आपूर्ति करने वाला पहला शहर है।