newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

वैक्सीन को लेकर CM भूपेश बघेल ने PM मोदी से कहा कुछ ऐसा कि लोग बोले- जरा बुद्धि का प्रयोग कीजिए

Free Vaccine: एक यूजर ने लिखा कि, “भूपेश(Bhupesh Baghel) जी क्या आप की कांग्रेस(Congress) पार्टी सारा काम मोदी(PM Modi) जी से ही करवाना चाहते हो। आपकी पार्टी का, आपकी सरकार का आपके स्टेट इसमें क्या सहयोग होगा आप तो कुछ कहिए। या सब मुफ्त में ही चाहिए।

नई दिल्ली। जनवरी की 16 तारीख से देशभर में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान शुरू होगा। ऐसे में इस महाभियान की शुरुआत पीएम मोदी 16 जनवरी को वर्चुअल तरीके से करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक इस मौके पर पीएम मोदी को-विन(CO-WIN) ऐप को लॉन्च करेंगे। ऐसे में देशभर के कई राज्यों में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंचाई जा रही है। वहीं इस वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी पहले ही कह चुके हैं कि, कोरोना की वैक्सीन सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगेगी। इसके बाद सफाई कर्मियों को टीका लगेगा। इसके बाद पुलिसकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों, सुरक्षा बल के जवानों को कोरोना का वैक्सीनेशन होगा। दूसरे चरण में 50 वर्ष से ऊपर के लोगों और जो लोग संक्रमण के लिए ज्यादा संवेदनशील हैं, उन्हें टीका लगेगा। अब इसको लेकर भी कांग्रेस की तरफ से राजनीति का दौर शुरू हो चुका है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना वैक्सीन के फ्री में दिए जाने को लेकर पीएम मोदी से सवाल किया है।

bhupesh baghel

भूपेश बघेल ने सवाल पूछते हुए कहा है कि, “इस देश में 135 करोड़ लोग निवास करते हैं, केंद्र सरकार ने कहा है कि 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन फ्री में देंगे तो 132 करोड़ लोगों का क्या होगा। इसके बारे में भारत सरकार को बताना चाहिए। अभी वैक्सीन आम जनता के लिए नहीं बल्कि फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए है।”

बघेल के इस बयान पर लोगों ने उन्हें बुद्धि का प्रयोग करने की सलाह दे दी। बता दें कि सोशल मीडिया पर लोग बघेल के इस बयान पर तरह-तरह के रिप्लाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, “भूपेश बघेल जी, अपनी बुद्धि का प्रयोग किजिए। अगर संक्रमण खत्म हो जाएंगे तो सब को क्या लगाना। वैक्सिंग का केंद्र सरकार को देखने दो, आप पहले किसानों को वेनस का पैसा दीजिए और बारदाना का इंतजाम करें।”

swapnil

वहीं एक और यूजर ने लिखा कि, “भूपेश जी क्या आप की कांग्रेस पार्टी सारा काम मोदी जी से ही करवाना चाहते हो। आपकी पार्टी का, आपकी सरकार का आपके स्टेट इसमें क्या सहयोग होगा आप तो कुछ कहिए। या सब मुफ्त में ही चाहिए। अपनी पार्टी,अपनी सरकार की थोड़ी तो लाज, शर्म बाकी रखिये।”

देखिए लोगों ने किस तरह बघेल को ट्विटर पर जवाब दिया..