newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भूटानी बच्ची ने वैक्सीन देने के लिए भारत को इस अंदाज में कहा थैंक्यू कि जीत लिया सभी का दिल

Bhutanese Girl Thanks India: बता दें कि भारत ने अपने वैक्सीन कूटनीति कार्यक्रम के तहत, जनवरी में भूटान को घरेलू रूप से उत्पादित कोविशील्ड वैक्सीन(Vaccine) के 1.5 लाख खुराक उपहार में रूप में दिए थे।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते बने संकट के बीच भारत जिस तरह से अपने मित्र व पड़ोसी देशों को वैक्सीन की सप्लाई कर रहा है, उससे भारत और पीएम मोदी की वैक्सीन डिप्लोमेसी की हर तरफ तारीफ हो रही है। बता दें कि भारत ने भूटान को भी अपनी वैक्सीन डिप्लोमेसी में शामिल किया है। ऐसे में भूटान को भारत द्वारा दी गई वैक्सीन की खेप को लेकर एक भूटानी बच्ची ने भारत सरकार को धन्यवाद कहा है। इस बच्ची का धन्यवाद कहने का जो तरीका है, वो लोगों को आकर्षित कर रहा है। बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को भूटान में भारत की एम्बेसडर रुचिरा कंबोज ने भी ट्विटर पर शेयर किया है।

PM Modi Vaccine

वीडियो में खेनब येदजिन सेल्डन (Khenrab Yeedzin Syelden) नाम की एक बाल कलाकार वैक्सीन देने को लेकर भारत सरकार को धन्यवाद कह रही है। सबसे खास बात ये कि, वीडियो की शुरुआत में बच्ची ने ‘नमस्ते’ से किया है। अपना परिचय देते हुए बच्ची आगे कहती है- ‘मैं भारत सरकार को इतनी बड़ी मात्रा में भूटान को कोविड-19 वैक्सीन देने के लिए धन्यवाद कहना चाहती हूं। हम भूटान के लोग बहुत भाग्यशाली हैं कि भारत हमारा पड़ोसी देश है।’ बाल कलाकार फिर हिंदी में कहती है- ‘मैं सभी भूटान के लोगों की तरफ से शुक्रिया कहना चाहती हूं, शुक्रिया भारत।’

बता दें कि भारत ने अपने वैक्सीन कूटनीति कार्यक्रम के तहत, जनवरी में भूटान को घरेलू रूप से उत्पादित कोविशील्ड वैक्सीन के 1.5 लाख खुराक उपहार में रूप में दिए थे।

देखिए लोगों ने किस तरह से दिए कमेंट-