newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bulli bai App मामले में सामने आई बड़ी खबर, पुलिस के गिरफ्त में आई महिला मास्टरमाइंड

Bulli bai App : फिलहाल, दोनों ही आरोपी एक दूसरे से वाकिफ है और पिछले काफी दिनों से इस गतिविधि को अंजाम दे रहे हैं। वहीं, पुलिस इस एप को डेवलप करने वाले डेवलेपर की तलाश में भी जुट चुकी है। पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी महिला बुल्ली एप से जुड़े तीन फर्जी अकाउंट को हैंडल कर रही थी।

नई दिल्ली। ‘बुल्ली बाई’….यह नाम पिछले कुछ दिनों से खबरों की दुनिया में काफी सुर्खियों में है…पुलिस भी इसकी तफ्तीश कर रही है। बुल्ली बाई एक एप है, जहां मुस्लिम महिलाओं की बोली लगाई जाती है। इसके लिए पूरा संयत्र तैयार किया गया है और इस संयत्र से जुड़े हुए लोगों का अब पुलिस जांच के बाद तेजी से पर्दाफाश हो रहा है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल भी अब इस पूरे मामले में अपनी दस्तक दे  चुकीं हैं। उधर, खबर है कि अब मुंबई पुलिस ने बुल्ली बाई एप के जरिए मुस्लिम महिलाओं की बोली लगवाने की पूरी प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचाने वाली महिला मास्टरमाइंड को उत्तराखंड से गिरफ्तार कर गया है। बता दें कि बुल्ली बाई एप की मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि एक महिला ही है, जिसे पुलिस ने उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की तरफ से इस मामले में 21 साल के विशाल नाम के आरोपी को भी गिरफ्तार करने की खबर है।

फिलहाल, दोनों ही आरोपी एक दूसरे से वाकिफ है और पिछले काफी दिनों से इस गतिविधि को अंजाम दे रहे हैं। वहीं, पुलिस इस एप को डेवलप करने वाले डेवलेपर की तलाश में भी जुट चुकी है। पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी महिला बुल्ली एप से जुड़े तीन फर्जी अकाउंट को हैंडल कर रही थी। बीते  31 दिसंबर को ही इसने फर्जी नाम का अकाउंट का नाम बदलकर सिख नाम से रख लिया था, ताकि किसी को भी अंदेशा न हो, लेकिन इस एप के जरिए मुस्लिम  महिलाओं को निशाना बनाकर उनकी बोली लगाने का सिलसिला जारी था। वहीं जैसे ही इस एप के जरिए मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाकर उनकी बोली लगाने का मामला सामने आया है, तो सियासी गलियारों में भी हड़कंप मच गया, जिसके बाद से सभी एक सुर में इस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। उधर, बीजेपी नेता प्रियंका चतुर्वेदी की शिकायत पर बुल्ली एप को डेवलेप करने वाले डेवलपर के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया गया है। वहीं, मुंबई पुलिस के बाद से दिल्ली पुलिस भी इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जहां इस मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी मांगी है, तो वहीं ट्विटर से इससे जुड़े आपत्तिजनक सामाग्रियों को हटाने का निर्देश दे दिया गया है।

उधर, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने पुलिस इस मामले से जुड़े आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। मालिवाल ने साइहर क्राइम को आगामी  6 जनवरी तक आरोपियों  की गिरफ्तारी करने की मांग की है। बहरहाल, पुलिस इस पूरे मामले में मुख्य किरदार निभाने वाले महिला आरोपी को उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया है। जाहिर है कि अब उससे इस पूरे मसले को लेकर तफसील से पूछताछ का सिलसिला शुरू किया जाएगा, ताकि इस केस से जुड़े अन्य आरोपियों तक पहुंचा जा सकें।