newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sidhu Moosewala Murder: सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ी सफलता, स्पेशल सेल ने धर दबोचे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मुख्य शूटर

Sidhu Moosewala Murder: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गोल्डी बराड़ गैंग के मुख्य शूटर अंकित सिरसा और सचिन भिवानी को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के कब्जे से पुलिस की वर्दी, 2 पिस्टल 19 कारतूस भी बरामद हुए हैं। 

नई दिल्ली। सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथ बड़ी सफलता लगी है। सेल ने मामले में लॉरेंस बिश्नोई गोल्डी बराड़ गैंग के मुख्य शूटर अंकित सिरसा और सचिन भिवानी को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के कब्जे से पुलिस की वर्दी, 2 पिस्टल 19 कारतूस भी बरामद हुए हैं।

आपको बता दें, बीते दिनों सिद्धू मूसेवाला की आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। कथित तौर पर अपराधियों ने आपसी रंजिश में इस कृत्य को अंजाम दिया था, जिससे प्रदेश की राजनीति में भूचाल मच चुका था। विपक्षी दलों ने इसे पंजाब की आप सरकार की विफलता करार दिया था, तो वहीं आप सरकार के नेताओं ने इस संवेदनशील मामले में राजनीति करने से गुरेज करते हुए पीड़ित परिवार को अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था।

Sidhu Moose Wala

सिद्धू मूसेवाला मामले की जांच अभी-भी जारी है। इस मामले में अब तक कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, तो कइयों से पूछताछ का सिलसिला जारी है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी शामिल है। बीते दिनों लॉरेंश को अमृतसर अदालत में पेश किया गया था, जहां से उसे 8 दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया। माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान उससे मामले से संबंधित पूछताछ की जाएगी।

हालांकि, अब तक हुई पूछताछ में उसने सिद्धू मूसेवाला केस से संबंधित कई बात स्वीकार की है, जिसमें उसने व्यापारियों से रंगदारी वसूलने की बात कबूल की है। लॉरेंस ने यह भी कहा कि वो अब तक 25 व्यापारियों से 4 करोड़ रुपए वसूल चुका है। उसने यह भी कहा कि इन रंगदारी के रकमों का इस्तेमाल नाजायज व्यापारियों को संचालित करने के लिए किया जाता है।