newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: रामचरितमानस को नफरती ग्रंथ बताने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का ताजा अजब-गजब बयान, पैगंबर को बताया मर्यादा पुरुषोत्तम!

बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने मीडिया से कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री दिमागी दोष का शिकार हो गए हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि चंद्रशेखर की पार्टी आरजेडी न हिंदू की है और मुसलमान की है। उन्होंने कहा कि आरजेडी लालू परिवार का गुलाम है।

पटना। रामचरितमानस के खिलाफ विवादित बयान देने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने अब एक और अजब-गजब बयान दिया है। जन्माष्टमी के मौके पर हुए एक कार्यक्रम में चंद्रशेखर ने पैगंबर मोहम्मद को मर्यादा पुरुषोत्तम बताया। जबकि, हिंदू भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहते हैं। नालंदा में हुए जन्माष्टमी कार्यक्रम में चंद्रशेखर ने कहा कि जब दुनिया में शैतानियत बढ़ गई और ईमान खत्म हो गया, तो मध्य एशिया के इलाके में ईश्वर ने ईमान लाने के लिए एक शानदार मर्यादा पुरुषोत्तम पैगंबर मोहम्मद साहब को पैदा किया। चंद्रशेखर ने आगे कहा कि ईमान वालों के लिए इस्लाम आया। बेईमानी और शैतानी के खिलाफ। अगर कोई बेईमानी करता है और खुद को मुसलमान कहता है, तो इसकी इजाजत खुदा नहीं देते हैं। सुनिए चंद्रशेखर का बयान।

पैगंबर मोहम्मद को मर्यादा पुरुषोत्तम बताने के चंद्रशेखर के इस बयान से बीजेपी भड़क गई है। बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने मीडिया से कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री दिमागी दोष का शिकार हो गए हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि चंद्रशेखर की पार्टी आरजेडी न हिंदू की है और मुसलमान की है। उन्होंने कहा कि आरजेडी लालू परिवार का गुलाम है। अरविंद सिंह ने कहा कि इसी वजह से शिक्षा मंत्री कभी रामचरितमानस पर तो कभी पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करते हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि चंद्रशेखर जैसे नेता लोगों को आपस में लड़ाकर वोट बैंक की सियासत करते हैं।

Chandrashekhar

इससे पहले चंद्रशेखर तब विवाद में घिरे थे, जब एक कार्यक्रम में उन्होंने हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस के बारे में विवादित बयान दिया था। चंद्रशेखर ने उस वक्त कहा था कि रामचरितमान समाज को बांटने वाला और नफरत फैलाने वाला ग्रंथ है। नालंदा विश्वविद्यालय के दीक्षांत भाषण में चंद्रशेखर ने कहा था कि रामचरितमानस के उत्तरकांड में लिखा है कि नीच जाति के लोग शिक्षा ग्रहण करने के बाद सांप की तरह जहरीले हो जाते हैं। नफरत देश को कभी महान नहीं बनने देगी। इस बयान पर जमकर हंगामा मचा था, लेकिन चंद्रशेखर ने बयान वापस लेने से साफ इनकार कर दिया था।