newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi Trolled: राहुल की सभा में भारत के राष्ट्रगीत की जगह बजा नेपाल का राष्ट्रगान, बीजेपी और यूजर्स ने जमकर कसा तंज

वीडियो में ये भी दिख रहा है कि राहुल गांधी नेताओं से नेपाल का राष्ट्रगान बंद कराने को कह रहे हैं, लेकिन नेता समझ नहीं पा रहे कि राहुल गांधी क्या कहना चाहते हैं। इस पर बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। यूजर्स भी इस वीडियो पर जमकर मजे ले रहे हैं।

वाशिम। राहुल गांधी एक बार फिर बीजेपी और सोशल मीडिया यूजर्स का निशाना बने हैं। वजह है नेपाल का राष्ट्रगान। दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के वाशिम में राहुल गांधी का कार्यक्रम था। वहां मंच से भारत का राष्ट्रगीत बजाने के लिए कहा गया। राहुल समेत सभी लोग सावधान की मुद्रा में खड़े हुए। संगीत शुरू हुआ, लेकिन ये भारत के राष्ट्रगीत की जगह नेपाल का राष्ट्रगान निकला। थोड़ी देर बाद राहुल गांधी को समझ आया कि ये भारत का राष्ट्रगीत नहीं है। जिसके बाद उन्होंने मंच पर पास खड़े नेताओं से इसे बंद करने के लिए कहा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

वीडियो में ये भी दिख रहा है कि राहुल गांधी नेताओं से नेपाल का राष्ट्रगान बंद कराने को कह रहे हैं, लेकिन नेता समझ नहीं पा रहे कि राहुल गांधी क्या कहना चाहते हैं। इस पर बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। महाराष्ट्र में बीजेपी के विधायक नीतेश राणे ने ट्विटर पर वीडियो साझा किया है। उन्होंने इसे कॉमेडी सर्कस बताया है। बीजेपी के तमिलनाडु से नेता अमर प्रसाद रेड्डी ने भी इस वीडियो को ट्वीट कर पूछा है कि राहुल गांदी, ये क्या है? वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया यूजर्स भी राहुल को ट्रोल करने लगे। तमाम यूजर्स ने तंज कसे। कुछ ने यूट्यूब के वीडियो लिंक कर बताया कि जो बजाया गया, वो नेपाल का राष्ट्रगान था।

यूजर्स ने किस तरह राहुल को इस मामले में ट्रोल किया, ये आप नीचे पढ़ सकते हैं…