newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: मनीष सिसोदिया को महंगा पड़ गया बीजेपी पर हमला बोलना, CBI ने की बोलती बंद, झूठे निकले डिप्टी CM के दावे

हालांकि, सीबीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि उपरोक्त प्रकरण में मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया जा सकता है। सीबीआई ने यह भी कहा कि अभी तक तो उक्त प्रकरण में किसी भी प्रकार का परिपत्र जारी करने की आवश्यकता महसूस नहीं की गई है।

नई दिल्ली। नई ‘आबकारी नीति’ मामले में आरोपों का सामना कर रहे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर दावा किया है कि सीबीआई ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। जिसके बाद उन्होंने बीजेपी पर निशाना भी साधा, लेकिन इसके बाद सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की बात को सिरे से खारिज कर दिया। हालांकि, सीबीआई ने यह भी कहा कि अभी तक तो ऐसा कोई भी परिपत्र जारी नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही ऐसा कुछ कदम उठाया जा सकता है, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि आगामी दिनों में मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई शिकंजा कस सकती है। बहरहाल, अब इस पूरे मामले में सीबीआई क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Arvind Kejriwal vs BJP After Lt Governor Calls For New CBI Probe: 10 Facts

हालांकि, सीबीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि उपरोक्त प्रकरण में मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया जा सकता है, लेकिन अभी तक ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। सीबीआई ने यह भी कहा कि अभी तक तो उक्त प्रकरण में किसी भी प्रकार का परिपत्र जारी करने की आवश्यकता महसूस नहीं की गई है। एजेंसी ने कहा कि अगर हमें ऐसा महसूस होता है कि कोई भी आरोपी देश छोड़ सकता है, तो निसंदेह एलओसी जारी किया जा सकता है। लेकिन, अभी कोई ऐसी स्थिति पनपती हुई नजर नहीं आ रही है।

गौरतलब है कि विगत दिनों सीबीआई ने एलजी वीके सक्सेना की अनुशंसा के आधार पर मनीष सिसोदिया समेत राजधानी दिल्ली के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। बता दें कि दिल्ली के प्रमुख सचिव एलजी वीके सक्सेना को केजरीवाल सरकार द्वारा लाई गई आबकारी नीति में कथित रूप से अनियमितता का आरोप लगाया था। जिसकी जांच वर्तमान में सीबीआई कर रही है। अब ऐसे में आगामी दिनों में यह पूरा माजरा क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। लेकिन आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार द्वारा की गई इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता रही है।