newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अशोक चव्हाण के बयान पर भाजपा का पलटवार, कांग्रेस संग ओवैसी को भी दिया मुंहतोड़ जवाब

सीएए के विरोध में शाहीन बाग में छोटे बच्चों के मन मे जहर भरने का आरोप लगाते हुए पात्रा ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों के मन मे कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है। यह कैसा विरोध है। संबित पात्रा ने एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी को जवाब देते हुए कहा कि “हमारे दादा ने देश को सहिष्णु बनाया।”

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के बयान को आधार बनाते हुए कहा कि कांग्रेस नेता ने एक सभा में कहा कि उन्होंने मुस्लिम भाइयों से पूछकर शिवसेना के साथ सरकार बनाई है।

Ashok Chavan, sambit patra and asaduddin Owaisi

संबित पात्रा ने कहा कि यानी कांग्रेस सिर्फ मुसलमानों से पूछ कर सरकार बनाती है। पात्रा ने भाजपा मुख्यालय में यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “इस मसले पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार को देश से माफी मांगनी चाहिए। अब से भाजपा कांग्रेस को ‘मुस्लिम लीग कांग्रेस’ कहेगी।”

sambit patra

उन्होंने कहा कि कांग्रेस वोटबैंक की राजनीति कर रही है और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर भ्रम पैदा कर रही है। पात्रा ने कहा कि “हम कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि सीएए की आड़ को लेकर हिंदू को गाली क्यों दी जा रही है।”

सीएए के विरोध में शाहीन बाग में छोटे बच्चों के मन मे जहर भरने का आरोप लगाते हुए पात्रा ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों के मन मे कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है। यह कैसा विरोध है। संबित पात्रा ने एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी को जवाब देते हुए कहा कि “हमारे दादा ने देश को सहिष्णु बनाया।”

sambit patra

असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्धीन ओवैसी ने एक जनसभा में कहा था कि मुस्लिमों ने 800 साल तक मुल्क पर राज किया, लालकिला भी उनके आबा ने बनाया। ओवैसी ने हिंदू समुदाय के लिए कहा था कि ‘आपके बाप ने क्या किया?’