newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: कोरोना काल में पैदा हुए ऑक्सीजन संकट के लिए BJP ने केजरीवाल को ठहराया जिम्मेदार, कहा- माफी मांगे

Delhi Corona: भाजपा ने चेतावनी दी कि यदि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपनी गलती और ऑक्सीजन को लेकर भय का वातावरण बनाने के लिए अगले 24 घंटों में माफी नहीं मांगी तो भाजपा उनके खिलाफ जन आंदोलन चलाएगी।

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना काल में पैदा हुए ऑक्सीजन संकट के लिए केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराते हुए माफी मांगने की मांग की है। कहा है कि अगर केजरीवाल माफी नहीं मांगते हैं तो भाजपा जनांदोलन चलाएगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन कमी से कोरोना पीड़ितों की जान जाने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगर केजरीवाल ने अगले 24 घंटों में माफी नहीं मांगी तो भाजपा प्रदेश भर में उनके खिलाफ आंदोलन चलाएगी। आदेश कुमार गुप्ता ने प्रदेश कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से ऑक्सीजन के मुद्दे पर गठित समिति की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार द्वारा जरूरत से चार गुना ज्यादा मांग करने के कारण देश के 12 अन्य राज्यों को ऑक्सीजन की कमी का खामियाजा भुगतना पड़ा और हजारों लोगों की जान चली गई।

Arvind Kejriwal
उन्होंने कहा कि दिल्ली को जरूरत से चार गुना ज्यादा ऑक्सीजन मिली लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह नहीं बताया कि उस ऑक्सीजन का कहां और कैसे प्रयोग किया गया। केजरीवाल लोगों की जान जाने का कारण बने हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने अपनी कृत्य के लिए माफी नहीं मांगी है।

Adesh Kumar Gupta BJP Delhi
आदेश गुप्ता ने कहा कि अपनी नाकामी को छिपाने के लिए केजरीवाल ने ऑक्सीजन का बहाना बनाया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपनी गलती और ऑक्सीजन को लेकर भय का वातावरण बनाने के लिए अगले 24 घंटों में माफी नहीं मांगी तो भाजपा उनके खिलाफ जन आंदोलन चलाएगी।