newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lucknow: योगी के शपथग्रहण में दिखा अनोखा नजारा, स्मृति ईरानी ने किया ट्वीट तो लोग बोले…

योगी ने 37 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली और साथ ही सारे बड़े नेताओं और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम का एक साथ मौजूद रहना भी स्टेडियम में मौजूद कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने का काम करता रहा। एक फोटो इस समारोह की यादगार बन गई।

लखनऊ। लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रियों के शपथग्रहण के मौके पर अनोखा नजारा दिखा। अनोखा नजारा इस मायने में कि पहली बार बीजेपी की किसी सरकार के शपथग्रहण में पार्टी का नेतृत्व एक साथ मौजूद था। इसकी चर्चा पूरे स्टेडियम में हो रही थी। दरअसल, योगी ने 37 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली और साथ ही सारे बड़े नेताओं और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम का एक साथ मौजूद रहना भी स्टेडियम में मौजूद कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने का काम करता रहा। एक फोटो इस समारोह की यादगार बन गई। इस फोटो को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने हैंडल से ट्वीट किया। इस पर लोगों ने बीजेपी की जमकर सराहना की।

modi nadda rajnath shah gadkari

स्मृति ईरानी ने जो फोटो ट्वीट की, वो यादगार इसलिए बनी क्योंकि उसनें बीजेपी का पूरा केंद्रीय नेतृत्व एक साथ दिख रहा है। इस फोटो में मंच पर बैठे पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह और अमित शाह भी हैं। ये सभी इस फोटो में एक साथ बैठे दिख रहे हैं। राजनाथ सिंह तो लखनऊ से ही सांसद हैं और उनके चाहने वाले भी यहां कम नहीं हैं। राजनाथ के अलावा मोदी, शाह, नड्डा और गडकरी भी यूपी का दौरा करते रहते हैं और इस वजह से हर दिल अजीज हैं। खास बात ये भी है कि ये सभी नेता किसी राजनीतिक परिवार से नहीं आते। अपने काम से मोदी समेत ये सभी लोग बीजेपी के शीर्ष पद पर पहुंचे हैं। जबकि, कांग्रेस, सपा, बीएसपी जैसी पार्टियों में परिवारवाद ही हावी रहता आया है और अब भी है।

इन 5 नेताओं की एक साथ फोटो जैसे ही ‘अपना परिवार बीजेपी परिवार’ के नाम से स्मृति ईरानी ने ट्वीट की, तो ये वायरल हो गई। लोग इस फोटो पर कमेंट करने लगे। आप भी देखिए लोगों ने फोटो पर अपनी क्या राय रखी है…