newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress Vs BJP: कांग्रेस नेता गौरव पांधी ने अटल को बताया अंग्रेजों का जासूस, भड़की बीजेपी ने की ये मांग

गौरव पांधी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि अटल बिहारी वाजपेयी ने संघ परिवार के कदम के तहत भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया था। गौरव ने ये भी लिखा था कि वाजपेयी ने उस दौर में अंग्रेजों के लिए जासूसी की थी। गौरव ने ये आरोप भी लगाया कि वाजपेयी ने नेल्ली नरसंहार और बाबरी मस्जिद के ढहाए जाने में भी बड़ी भूमिका निभाई थी।

नई दिल्ली। कांग्रेस के नेता गौरव पांधी के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में किए गए ट्वीट से बीजेपी भड़क गई है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के उच्चस्तर से कहे जाने के बाद गौरव ने ट्वीट तो डिलीट कर दिया, लेकिन बीजेपी अब कांग्रेस से इस मामले में माफी की मांग कर रही है। मामला इसलिए ज्यादा गरमा गया है, क्योंकि कल ही वाजपेयी की जयंती थी। आज राहुल गांधी भी सुबह अटल बिहारी की समाधि पर श्रद्धांजलि देने गए थे। पहले आपको बताते हैं कि गौरव पांधी ने क्या ट्वीट किया था, जिसपर बीजेपी ने कांग्रेस को घेर लिया है।

gaurav pandhi tweet on atal

गौरव पांधी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि अटल बिहारी वाजपेयी ने संघ परिवार के कदम के तहत भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया था। गौरव ने ये भी लिखा था कि वाजपेयी ने उस दौर में अंग्रेजों के लिए जासूसी की थी। गौरव ने ये आरोप भी लगाया कि वाजपेयी ने नेल्ली नरसंहार और बाबरी मस्जिद के ढहाए जाने में भी बड़ी भूमिका निभाई थी। गौरव ने लिखा कि बीजेपी के नेताओं को हकीकत का पता है। इस वजह से वे पीएम मोदी की तुलना गांधी, पटेल और कांग्रेस के अन्य नेताओं से करते हैं, सावरकर, वाजपेयी या गोलवलकर से नहीं करते।

गौरव पांधी ने ट्वीट तो डिलीट कर दिया, लेकिन बीजेपी ने इस मुद्दे को पकड़ लिया। बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बयान जारी किया। पूनावाला ने बयान में कहा कि गौरव पांधी ने ट्वीट डिलीट कर दिया है, लेकिन ये काफी नहीं है। कांग्रेस को साफ करना चाहिए कि उसका इस मामले में रुख क्या है। पूनावाला ने साथ ही कांग्रेस से माफी मांगने और गौरव पांधी को पार्टी से निकालने की मांग की है। शहजाद ने कहा है कि अगर ऐसा न किया गया, तो ये मान लिया जाएगा कि शब्द पांधी के थे, लेकिन सोच राहुल गांधी की थी। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी जिन्ना की तारीफ की है।