newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aparna Yadav: मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव को मिली जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप

Aparna Yadav: गौरतलब है कि भाजपा ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मुलायम परिवार में बड़ी सेंधमारी करते हुए उनकी छोटी बहू अपर्णा यादव को पार्टी में शामिल कर लिया था। अपर्णा यादव ने यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी।

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के अनुसार, मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव को वाट्सएप कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि एक अज्ञात  शख्स ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। साथ ही उस शख्स ने फोन के जरिए 72 घंटे में मारने की धमकी दी। वहीं धमकी की खबर मिलने के बाद अपर्णा यादव के परिवारजनों में खौफ का माहौल है। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आपको बता दें कि अर्पणा यादव को मिली जान से मारने की धमकी के बाद गौतमपल्ली ने थाने में पहुंचकर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। वहीं, पुलिस ने बताया कि व्हाट्सएप पर धमकी भरा कॉल आने के बाद अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

BJP leader Aparna Yadav

बहरहाल, पुलिस इस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के उपरांत केस दर्ज किया जा चुका है। अब ऐसी स्थिति में आखिर इस पटकथा का लेखक कौन है, इसकी तलाश में पुलिस जुट चुकी है। गौरतलब है कि भाजपा ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मुलायम परिवार में बड़ी सेंधमारी करते हुए उनकी छोटी बहू अपर्णा यादव को पार्टी में शामिल कर लिया था। अपर्णा यादव ने यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। आपको बता दें किअपर्णा के पति प्रतीक यादव मुलायम सिंह यादव के गोद लिए बेटे और मौजूदा समाजवादी पार्टी  सुप्रीमो अखिलेश यादव के सौतेले भाई हैं।

aparna singh

खास बात ये भी है कि अपर्णा यादव सपा में रहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम योगी आदित्यनाथ की हमेशा तारीफ करती रही है। वो उत्तराखंड की बिष्ट परिवार की बेटी हैं।