newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: नवाब मलिक पर फडणवीस ने फोड़ा बम, कहा-NCP नेता के परिवार ने अंडरवर्ल्ड के लोगों से…

Maharashtra: उन्होंने मीडिया से बात करते हुए नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड के लोगों से सीधा कनेक्शन होने की बात कही है। फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक के परिवार वालों ने अंडरवर्ल्ड से जमीन खरीदी है। पूर्व सीएम ने एनसीपी नेता नवाब मलिक और दाऊद इब्राहिम के बीच कनेक्शन का खुलासा किया।

नई दिल्ली। मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले को लेकर महाराष्ट्र की सियासत में घमासान मचा हुआ है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक क्रूज ड्रग्स मामले को लेकर लगातार भाजपा पर हमलावर हैं। वहीं भाजपा भी इस मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर पलटवार कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार को महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस मीडिया से रूबरू हुए। देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी नेता और उद्धव सरकार के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ बड़ा खुलासा किया है। भाजपा नेता फडणवीस ने नवाब मलिक पर बम फोड़ा है। गौरतलब है कि नवाब मलिक के आरोपों पर फडणवीस ने कहा था कि दिवाली के बाद वो एनसीपी नेता को लेकर बड़ा धमाका करेंगे।

Devendra

इसी को लेकर आज उन्होंने मीडिया से बात करते हुए नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड के लोगों से सीधा कनेक्शन होने की बात कही है। फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक के परिवार वालों ने अंडरवर्ल्ड से जमीन खरीदी है। पूर्व सीएम ने एनसीपी नेता नवाब मलिक और दाऊद इब्राहिम के बीच कनेक्शन का खुलासा किया। फडणवीस ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा खुलासा कर रहा हूं। सलीम पटेल दाऊद का सहयोगी है। अंडरवर्ल्ड से जमीन खरीदी गई।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी नेता नवाब मलिक का पूरा कच्चा चिठ्ठा खोलते हुए कहा कि दाउद इब्राहिम 1993 बम धमाके का दोषी है और ऐसे में नवाब मलिक के साथ उसके ताल्लुकात को संदेहास्पद नजरिए से देखे जाने की जरूरत है। यही नहीं, फडणवीस ने यह भी कहा कि सरदार शाहवली खान और हसीना पारकर के करीबी सलीम पटेल के नवाब मलिक के साथ व्यवसायिक संबंध हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में ये भी कहा कि मुंबई के गुनहगारों, मुंबई में बम विस्फोट करने वालों से जमीन क्यों खरीदी? ऐसी कौन सी बात थी कि जिसके कारण मुंबई के गुनहगारों ने एलबीएस रोड पर तीन एकड़ जमीन आपको 20 लाख रुपये में दे दी।