newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गांधी परिवार के बिना हुई कपिल सिब्बल की डिनर पार्टी में कांग्रेसी नेता ने कहा- कांग्रेस को मजूबती देने के लिए ‘एक परिवार’ से होना होगा मुक्त

Kapil Sibal’s dinner party : गौरतलब है कि इस पार्टी में गांधी परिवार का ना होना, कई अहम सवाल खड़े कर रहा था। बता दें कि यह पार्टी कांग्रेस के G-23 समूह के नेता कपिल सिब्बल ने अपने जन्मदिन पर डिनर दिया था।

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने विपक्षी दलों के तमाम नेताओं को एक दिन पहले डिनर पर बुलाया था। इस डिनर पर हर किसी की नजर बनी हुई थी। ऐसा इसलिए भी, क्योंकि इस डिनर पार्टी में गांधी परिवार शामिल नहीं हुआ था। बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक इस पार्टी में एक कांग्रेसी नेता ने कहा कि, अगर कांग्रेस को मजबूत बनाना है तो एक परिवार से मुक्त होना होगा। बता दें इस पार्टी को देने वाले सिब्बल उन G-23 नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने कांग्रेस आलाकमान के चुनाव को लेकर सोनिया गांधी को पत्र लिखा था। सूत्रों की मानें तो कपिल सिब्बल की ओर से आयोजित डिनर में कांग्रेस के पुनरुत्थान को लेकर भी चर्चा हुई। वहीं इस डिनर पार्टी में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के डिनर में कई नेताओं की यह राय थी कि कांग्रेस पार्टी की मौजूदगी देश के कई राज्यों में है। ऐसे में कांग्रेस के पुनरुत्थान होने की सख्त जरूरत है। सूत्रों के मुताबिक नेताओं ने नरेश गुजराल ने कहा कि अगर कांग्रेस को मजबूत होना है तो उसे एक परिवार से मुक्त होना होगा।

kapil sibbal

गौरतलब है कि इस पार्टी में देश की सबसे पुराने सियासी दल कांग्रेस की आज की स्थिति पर चिंता जताई और उसे कैसे इससे उबारा जाय, इस पर भी चर्चा हुई। वहीं नरेश गुजराल के एक परिवार से मुक्त होने वाले बयान पर किसी और नेता ने अपना मत नहीं व्यक्त किया।

Sonia Gandhi Rahul Gandhi Manmohan

गौरतलब है कि इस पार्टी में गांधी परिवार का ना होना, कई अहम सवाल खड़े कर रहा था। बता दें कि यह पार्टी कांग्रेस के G-23 समूह के नेता कपिल सिब्बल ने अपने जन्मदिन पर डिनर दिया था। जिसमें एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शरद यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, संजय राउत, डेरेक ओ ब्रायन के साथ ही विपक्षी दलों के कई नेता शामिल हुए थे।