newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: राहुल के आरोपों पर जावड़ेकर का पलटवार, कहा- उनकी नौटंकी जनता ने कब की बंद कर दी

Coronavirus: उन्होंने राहुल पर हमला करते हुए कहा,  भारत का वैक्सीनेशन 2021 में ही दिसंबर के पहले पूरा होगा। राहुल जी अगर वैक्सीन की चिंता करते तो अपने कांग्रेस शासित राज्यों पर ध्यान दो, वहां वैक्सीनेशन में गड़बड़ हो रही है। उनको 1 मई से 18-45 वर्ष के लोगों के लिए जो कोटा दिया गया है, वो तो ले नहीं रहे हैं।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर के बीच आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कोरोना महामारी और वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने कोरोना की दूसरी वेब के लिए प्रधानमंत्री की ज़िम्मेदारी ठहराया दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो नौटंकी की, अपनी ज़िम्मेदारी पूरी नहीं की उसका कारण दूसरी वेब है। अगर वैक्सीनेशन इसी तरह से चलता गया तो मई 2024 में हिन्दुस्तान की पूरी जनता का वैक्सीनेशन होगा। वहीं राहुल के इन आरोपों पर अब खुद केंद्रीय मंंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Union Minister Prakash Javadekar)ने मोर्चा संभाल लिया है। साथ ही जावड़ेकर ने राहुल गांधी के हर सवालों का करारा जवाब दिया है।

prakash javadekar

प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री देश की जनता के साथ कोविड का सामना कर रहे हैं तब ये (राहुल गांधी) ऐसे प्रयासों के लिए नौटंकी शब्द का उपयोग करते हैं, ये देश और जनता का अपमान है। हम उनकी नौटंकी ऐसे शब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगे क्योंकि उनकी नौटंकी जनता ने कब की बंद कर दी है।

उन्होंने राहुल पर हमला करते हुए कहा,  भारत का वैक्सीनेशन 2021 में ही दिसंबर के पहले पूरा होगा। राहुल जी अगर वैक्सीन की चिंता करते तो अपने कांग्रेस शासित राज्यों पर ध्यान दो, वहां वैक्सीनेशन में गड़बड़ हो रही है। उनको 1 मई से 18-45 वर्ष के लोगों के लिए जो कोटा दिया गया है, वो तो ले नहीं रहे हैं।

केंद्रीय मंंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने टूलकिट मामले को लेकर भी राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, आज आपका(राहुल गांधी) बयान देखकर एक बात पक्की हो गई कि टूलकिट आपके ही द्वारा निर्मित है। जिस तरह की भाषा, तर्क और लोगों में डर फैलाने की आपने कोशिश की वो उसी रणनीति का हिस्सा है।