newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

VIDEO: बुलडोजर कार्रवाई पर बीजेपी विधायक का पारा गरम, कहा- ‘पूरे तहसील को आग लगा दूंगा’ लगाई अधिकारियों की जमकर क्लास

दरअसल, गांव के एक सरकारी स्कूल के पास एक खाली जमीन पड़ी हुई थी, जिस पर एक शख्स ने अपने रहने के लिए एक झोपरपट्टी बना ली थी। इसकी जानकारी जैसे ही अधिकारियों को लगी, तो वो उसके झोपरपट्टी को तोड़ने के लिए पुहंच गए।

नई दिल्ली।  चलिए छोड़िए…बाकी मसलों की चिंता…आज इस रिपोर्ट में हम आपको एक बड़े ही मजेदार खबर के बारे में बताने जा रहे हैं…मजेदार इसलिए….क्योंकि जिस ‘बुलडोजर कार्रवाई’ का बीजेपी का एक-एक समर्थक खुले दिल से समर्थन कर रहा है। जिस बुलडोजर कार्रवाई का बीजेपी की एक-एक समर्थक मुरीद है,  तो वहीं अब उसी कार्रवाई का एक बीजेपी विधायक ने ‘घनघोर विरोध’ किया है…विरोध भी कोई छोटा-मोटा नहीं, बल्कि ऐसा जिसे जानकर आपके होश फाख्ता हो जाएंगे। क्या अब इतना सब कुछ जानने के बाद आप उस विधायक से मुखातिब होने की जहमत नहीं उठाना चाहेंगे? अगर हां… तो आपको बता दें कि यह मोहतरमा बासंडीह से बीजेपी विधायक केतकी सिंह हैं। केतकी सिंह बुलडोजर कार्रवाई पर भड़की उठीं और इमारत को ध्वस्त करने आए तहलीसदार समेत अन्य अधिकारियों की ऐसी क्लास लगाई, जिसका वीडियो अभी जो कोई भी देख रहा है, उसके होश फाख्ता हो रहे हैं। बता दें कि जिस तरह से उक्त बीजेपी विधायक ने अवैध इमारत ध्वस्त करने वाले कारिंदों को फटकार लगाई है, उसका वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उस पर तेजी से प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं, आखिर दे भी क्यों न, क्योंकि यह अब तक का बेहद ही निराला वीडियो है। चलिए अब आगे जानते हैं कि आखिर ऐसी कौन-सी इमारत थी कि जिसे ध्वस्त करने की कार्रवाई से विधायक साहिबाना का पारा अपने शबाब पर पहुंच गया।

दरअसल, गांव के एक सरकारी स्कूल के पास एक खाली जमीन पड़ी हुई थी, जिस पर एक शख्स ने अपने रहने के लिए एक झोपरपट्टी बना ली थी। इसकी जानकारी जैसे ही अधिकारियों को लगी, तो वो उसके झोपरपट्टी को तोड़ने के लिए पुहंच गए, लेकिन उससे पहले फरियादी ने उक्त विधयाक के समक्ष अपने घर पर बुलडोजर नहीं चलाने का आग्रह किया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे विधायक ने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। महिला विधायक ने कहा कि अधिकारियों समेत तहसीलदार को फटकार लगाते हुए कहा कि आपके पास बुलडोजर की ताकत थी, तो आप आ गए, लेकिन हमारे पास शब्दों की ताकत है। आप घर गिरा देते हैं, तो पूछना ही नहीं था, मैं खुद ही पूरे तहसील में आग लगा देता।

बता दें कि इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सीएम योगी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि विकास कार्यों के नाम पर जिस बेहिसाब दर पर सत्ता से जुड़े लोगों को करोड़ों का मुआवज़ा दिया जा रहा है, वही दर आम आदमी को भी दी जाए व उनको भी जिनके जायज़ निर्माण पर केवल विद्वेषवश बुलडोज़र चलाया गया है। भाजपाइयों को लाभ पहुँचाने में मुआवज़ा भ्रष्टाचार का नया तरीक़ा बन गया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में अवैध अतिक्रमण समेत अवैध इमारतों पर सरकार का बुलडोजर चल रहा है, जिस पर जमकर राजनीति भी होती हुई देखी जा रही है। लोग इस पर अलग- अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। जहां एक तरफ बीजेपी का कहना है कि अवैध इमारतों समेत अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, तो वहीं कांग्रेस समेत अन्य दलों यह कहकर बीजेपी को आड़े हाथों ले रहे हैं कि बुलडोजर कार्रवाई के जरिए गरीबों के आश्रय स्थल को निशाना बनाया जा रहा है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में यह पूरा मामला क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।