newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Opposition Meet In Mumbai: आज से विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की मुंबई में बैठक, नेताओं के सामने हैं ये चार अहम मुद्दे

पीएम पद के लिए कोई चेहरा नहीं। कोई संयोजक नहीं। कोई लोगो और झंडा नहीं। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीटों के बंटवारे पर अभी कोई सहमति नहीं। इन चार अहम मुद्दों के बीच आज से विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A के नेताओं की मुंबई में दो दिन तक बैठक होनी है। जिसमें इन मुद्दों पर फैसला लिया जा सकता है।

मुंबई। पीएम पद के लिए कोई चेहरा नहीं। कोई संयोजक नहीं। कोई लोगो और झंडा नहीं। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीटों के बंटवारे पर अभी कोई सहमति नहीं। इन चार अहम मुद्दों के बीच आज से विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A के नेताओं की मुंबई में बैठक होनी है। विपक्षी गठबंधन के नेताओं की अहम बैठक तो कल यानी 1 सितंबर को होगी, लेकिन आज इन सबके बीच अनौपचारिक चर्चा होगी। आज की अनौपचारिक और कल की बैठक के बाद पता चलेगा कि ऊपर जो चार अहम मुद्दे बताए गए हैं, उनके बारे में विपक्षी दल कोई फैसला ले पाते हैं या नहीं। अगर पीएम पद के चेहरे की बात करें, तो मुंबई की बैठक में विपक्षी दलों का गठबंधन शायद ही इस बारे में कोई फैसला करे। हालांकि, इस बीच कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी, टीएमसी की तरफ से ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ से अरविंद केजरीवाल, शिवसेना-यूबीटी की तरफ से उद्धव ठाकरे, जेडीयू की तरफ से नीतीश कुमार और समाजवादी पार्टी (सपा) की तरफ से अखिलेश यादव का नाम पीएम चेहरे के तौर पर उछल चुका है।

opposition meeting 12

अब बात संयोजक की। विपक्षी दलों के गठबंधन का अभी कोई संयोजक भी नहीं है। पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार का नाम संयोजक पद के लिए चल रहा था। बीते दिनों आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि एक से ज्यादा संयोजक भी हो सकते हैं। इसके ठीक बाद नीतीश कुमार ने कह दिया कि उन्हें कोई पद नहीं चाहिए। वो तो विपक्ष के बीच एकता देखना चाहते हैं। चर्चा इसकी है कि कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को संयोजक का पद दिया जा सकता है। चर्चाओं के मुताबिक सोनिया गांधी भी इस पद की रेस में हैं। अब बात गठबंधन के लोगो और झंडे की। खबर ये है कि केसरिया, सफेद, हरे और नीले इन चार रंगों का लोगो और झंडा विपक्षी गठबंधन का तय है। इसका अनावरण 1 सितंबर को ये नेता करेंगे। बात अगर सीटों के बंटवारे की करें, तो मुंबई में इस पर निश्चित तौर पर चर्चा होने जा रही है। जिसका नतीजा सामने आ भी सकता है और हो सकता है कि फिलहाल न आए।

Opposition meeting

अब विपक्षी दलों के गठबंधन की बैठक का शेड्यूल भी आपको बताते हैं। आज शाम 6 बजे विपक्षी गठबंधन के नेताओं का स्वागत होगा। शाम 6.30 बजे से विपक्षी नेताओं की अनौपचारिक बैठक होगी। इसके बाद रात 8 बजे विपक्षी दलों के नेताओं को उद्धव ठाकरे की तरफ से डिनर दिया जाएगा। कल यानी 1 सितंबर की सुबह 10.15 बजे सभी नेता एक साथ फोटो खिंचवाएंगे। इसके बाद सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक इंडिया गठबंधन का लोगो और झंडा जारी होगा और फिर नेता बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे नेताओं का लंच होगा और फिर 3.30 बजे विपक्षी गठबंधन के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। बता दें कि विपक्षी गठबंधन में अभी 26 पार्टियां हैं। इनमें कांग्रेस, टीएमसी, शिवसेना-यूबीटी, शरद पवार वाला एनसीपी गुट, सीपीआई, सीपीएम, जेडीयू,  डीएमके, आम आदमी पार्टी, जेएमएम, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, आरएलडी, सीपीआई-एमएल, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस मणि, एमएमके, एमडीएमके, वीसीके, आरएसपी, केरल कांग्रेस, केएमडीके, एआईएफबी और अपना दल कमेरावादी हैं।