newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nitish Slams PM Modi: नीतीश कुमार ने PM मोदी पर निशाना साध कहा- अब कभी बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा, विपक्षी विधायक ने ऐसे दिया जवाब

बिहार के सीएम ने कहा कि बीजेपी में पहले जो लोग थे, वे काम करते थे। अटल, आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी काम करने वाले लोग थे। अब की बीजेपी काम से ज्यादा प्रचार में लगी रहती है। नीतीश ने कहा कि अब हम समाजवादी लोग साथ हैं। मिलकर बिहार का विकास करेंगे। आप लोगों का साथ रहे, तो देश का भी विकास करेंगे।

समस्तीपुर। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान से बीजेपी के साथ उनकी खटास और बढ़ने के आसार हैं। नीतीश ने ये बयान बीजेपी के विधायक के सामने ही दिया। विधायक ने इस बयान के बाद नीतीश कुमार को नसीहत दी है। पूरा माजरा ये है कि नीतीश कुमार शुक्रवार को समस्तीपुर गए थे। वहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। संबोधन के दौरान नीतीश ने नाम लिए बिना पीएम मोदी और बीजेपी के मौजूदा नेतृत्व पर निशाना साधा। नीतीश ने ये एलान भी किया कि वो अब कभी बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। नीतीश ने ये आरोप भी लगाया कि बिहार में जब पिछली बार लालू यादव के साथ मिलकर सरकार बनाई थी, तो बीजेपी वालों ने लालू पर झूठे आरोप लगाए थे।

NITISH2

नीतीश यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि अब अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी वाली बीजेपी नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अब फिर सरकार के खिलाफ साजिश रच रही है। बिहार के सीएम ने कहा कि बीजेपी में पहले जो लोग थे, वे काम करते थे। अटल, आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी काम करने वाले लोग थे। अब की बीजेपी काम से ज्यादा प्रचार में लगी रहती है। नीतीश ने कहा कि अब हम समाजवादी लोग साथ हैं। मिलकर बिहार का विकास करेंगे। आप लोगों का साथ रहे, तो देश का भी विकास करेंगे।

नीतीश सरकारी कार्यक्रम में आए थे। इस वजह से उनके मंच पर रोसड़ा सीट से बीजेपी विधायक वीरेंद्र पासवान भी थे। वीरेंद्र पासवान के सामने ही नीतीश ने जिस तरह मोदी और बीजेपी नेतृत्व पर निशाना साधा, उससे बीजेपी विधायक नाराज हो गए। पासवान ने नीतीश को नसीहत दी है कि वो देशभर में घूमें और देखें कि पीएम नरेंद्र मोदी के दौर में कहां कहां और किस तरह का विकास हुआ है। नीतीश के इस बयान पर अब बीजेपी के साथ उनका टकराव और बढ़ने के आसार नजर आने लगे हैं।