newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tirath Singh Rawat Oath: तीरथ सिंह रावत बने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, PM मोदी-अमित शाह ने दी बधाई

Uttarakhand: उत्तराखंड के गढ़वाल से भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने सूबे के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। बुधवार को शाम चार बजे राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड (Uttarakhand) में जारी सियासी उठापटक अब खत्म हो गई है। उत्तराखंड के गढ़वाल से भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने सूबे के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। बुधवार को शाम चार बजे राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्हें बीजेपी विधायक दल की बैठक में पार्टी का नेता चुना गया था। आपको बता दें कि तीरथ सिंह रावत गढ़वाल से भारतीय जनता पार्टी के सांसद है। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव भी रह चुके हैं। पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें गढ़वाल सीट से उतारा था और उन्होंने 2.85 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी।

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। उनके पास लंबा प्रशासनिक और संगठनात्मक अनुभव है। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में राज्य प्रगति की नई ऊंचाइयों को छूता रहेगा।’

वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। उन्होंने लिखा,  तीरथ सिंह रावत  जी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में प्रदेश के विकास को नई ऊर्जा मिलेगी व देवभूमि में प्रगति और जनकल्याण के नये मापदंड स्थापित होंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद तीरथ सिंह रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने मुझे ये पदभार दिया। मैं गांव से आया हुआ एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं, मैंने कभी कल्पना नहीं की थी। जनता के विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे, मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के लिए जो काम किए हैं उसे आगे बढ़ाएंगे।

इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने इस्तीफा दे दिया। सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य (Governor Baby Rani Maurya) से मुलाकात कर अपना त्याग पत्र सौंपा।