newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

टीवी डिबेट में भड़के बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा, कहा- हिंदुओं ने बहुत इफ्तारी दी, कभी मस्जिद में होली मिलन और दिवाली मिलन…

राहुल गांधी ने वैष्णो माता मंदिर का दौरा किया और खुद को कश्मीरी पंडित बताए जाने पर सियासी बवाल शुरू हो गया है। उनके इन बयानों को लेकर टीवी चैनलों पर बहस देखने को भी मिल रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक टीवी चैनल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी को घेरा है।

नई दिल्ली। राहुल गांधी ने वैष्णो माता मंदिर का दौरा किया और खुद को कश्मीरी पंडित बताए जाने पर सियासी बवाल शुरू हो गया है। उनके इन बयानों को लेकर टीवी चैनलों पर बहस देखने को भी मिल रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक टीवी चैनल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी को घेरा है।

Rahul Gandhi Sambit patra

संबित पात्रा ने डिबेट के दौरान कहा कि क्या किसी मस्जिद में होली मिलन, दिवाली मिलन जैसा कार्यक्रम हो सकता है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि मैंने कभी इफ्तार नहीं किया, जीवनभर मरते दम तक करूंगा भी नहीं।

दरअसल, एक न्यूज चैनल के डिबेट शो में एक दर्शकर ने सवाल किया कि क्या सेकुलरिज्म की जिम्मेदारी किया अकेले मुसलमानों की है। इसके जवाब में पात्रा ने कहा कि हजारों सालों से इस देश ने सबको अपना माना है।

उन्होंने कहा- ‘हजारों वर्ष से इस देश ने सबको अपना माना है। चेरामन मस्जिद जो इस पूरे क्षेत्र में बनी पहली मस्जिद है, उसे एक हिंदू राजा ने केरल में अपनी जमीन पर बनवाई।’

संबित पात्रा ने कहा- ‘आपने कहा कि सारा ठेका सेकुलरिज्म का मुसलमानों का ही है क्या? जितनी इफ्तारी पार्टी हिंदुओं ने दी, आपसे पूछता हूं कि एक दिन आप अपनी मस्जिद में दिवाली की मिलन तो रखवाइए, होली मिलन तो रखवाइए, दुर्गाजी की पूजा तो करवाइए। फिर आप हमसे सवाल पूछिएगा। आपने पूछा कि मैंने कभी इफ्तारी दी है क्या? मैंने कभी इफ्तारी की नहीं और जीवनभर मरते दम तक मैं इफ्तारी नहीं करूंगा। अगर कोई अच्छा हिंदू बन जाए, कोई अच्छा मुसलमान बन जाए तो कोई दिक्कत नहीं है। मुझे दिखावे की जरूरत नहीं है।’