newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election 2022: चुनावी नतीजों से पहले BJP प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, कार्यकर्ताओं को लेकर कह दी ये बात

UP Election 2022: प्रदेश में अंतिम चरण के मतदान के बाद सिंह ने जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए लोकतंत्र के उत्सव में योगदान देने के लिए धन्यवाद किया। ध्यान हो कि 403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान हुआ।

नई दिल्ली। बीते दिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान हुआ। मतदान समाप्त हो जाने के बाद से ही अलग-अलग न्यूज चैनल्स ने अपने सर्वे के आधार पर राज्यों में पार्टियों की जीत का बिगुल बजा रहे हैं। इन सर्वों में आंकड़ा निकाला जा रहा है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में किस पार्टी की झोली में कितनी सीटें आ रही हैं। इस बीच अब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने चुनावी जीत को लेकर बड़ा दावा किया है। स्वतंत्र देव सिंह ने दावा किया है कि प्रदेश में फिर एक बार बीजेपी सरकार बनने जा रही है। बीजेपी प्रदेश मुख्यालय से जारी बयान में स्वमतंत्र देव सिंह ने कहा, “विधानसभा चुनाव में पार्टी के सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने पूर्ण समर्पण के साथ बिना रुके, बिना थके, सतत परिश्रम किया है, उनके परिश्रम से प्रदेश में फिर एक बार कमल खिलने जा रहा है।’’

swatantra dev singh

सोमवार को सातवें चरण का मतदान हुआ संपन्न

प्रदेश में अंतिम चरण के मतदान के बाद सिंह ने जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए लोकतंत्र के उत्सव में योगदान देने के लिए धन्यवाद किया। ध्यान हो कि 403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान हुआ। सातवें और आखिरी चरण में नौ जिलों की 54 सीटों पर सोमवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया।

निकल गई है साइकिल की हवा- डिप्टी सीएम मौर्य

एग्जिट पोल के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव जी पर निशाना साधा। मौर्य ने लिखा, ‘दावों और साइकिल की हवा निकल गई है। मतलब यूपी की जनता 10 मार्च को समाजवादी पार्टी और को समाप्त वादी पार्टी बनाने जा रही है। 400 सीट जीत का दावा करने वाले अखिलेश यादव अब मतगणना के पहले ही 300 पर आ गए हैं, 10 मार्च को गठबंधन के साथ वो 100 सीटें भी अपने पाले में नहीं ला पायेंगे, प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार फिर बनेगी, मोदी जी योगी जी के नेतृत्व में गरीब कल्याण की योजना, बीजेपी का मजबूत संगठन,पिछड़ों/दलितों के समर्थन से फिर जीत हासिल होगी।’