newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: इंटरव्यू में पूछा क्या बीजेपी-बसपा से गठबंधन करेगी? अमित शाह ने दिया ये जवाब

UP Election 2022: एंकर द्वारा सवाल पूछे जाने पर कि वो मायावती को आप कैसे देखते हैं, जबकि वो इस चुनाव में ज्यादा सक्रिय नहीं हैं ज्यादा हाई प्रोफाइल कैंपेन नहीं है, इस पर गृह मंत्री अमित शाह कहते है कि बीएसपी ने अपने वोट बनाएगी। मायावती की जमीन पर अपनी पकड़ तो है मगर यह सीट में कितना कंवर्ट होगा, ये उन्हें मालूम नहीं है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में तीन चरण के विधानसभा चुनाव हो चुके है। अब चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को 9 जिलों की 60 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। लेकिन उससे पहले सभी दलों के नेता अपने-अपने वोटरों को लुभाने के लिए हरमुमकिन प्रयास कर रहे है लगातार ताबड़तोड़ रैलिया कर रहे है और एक दूसरे के खिलाफ जमकर निशाना साध रहे है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने न्यूज 18 को इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने यूपी चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया। इसके अलावा उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती की राजनीति को लेकर कही बड़ी बातें कही। अमित शाह ने यूपी चुनाव में बसपा के साथ गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल चुनावी सरगर्मी के बीच अमित शाह ने इस इंटरव्यू में कही बड़ी जानकारी है।

Amit Shah

एंकर द्वारा सवाल पूछे जाने पर कि वो मायावती को आप कैसे देखते हैं, जबकि वो इस चुनाव में ज्यादा सक्रिय नहीं हैं ज्यादा हाई प्रोफाइल कैंपेन नहीं है, इस पर गृह मंत्री अमित शाह कहते है कि बीएसपी ने अपने वोट बनाएगी। मायावती की जमीन पर अपनी पकड़ तो है मगर यह सीट में कितना कंवर्ट होगा, ये उन्हें मालूम नहीं है। इस दौरान अमित शाह ने ये भी कहा कि जाटव वोट उनके साथ रहेगा और मुस्लिम भी काफी मात्र में उनके साथ जुड़े हुए। वहीं एंकर ने सवाल पूछा कि भाजपा और बसपा गठबंधन करेगी। जिसपर अमित शाह मुस्कुराते हुए कहते है कि हमें गठबंधन की जरूरत नहीं है हम प्रचंड बहुमत के साथ आ रहे है। अच्छा काम करने में सबका समर्थन चाहिए। सपा का भी। परंतु भाजपा भारी बहुमत के साथ सीट हासिल करेगी।

बता दें कि यूपी में सात चरणों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा, जबकि 14 फरवरी को दूसरे का चरण का मतदान हो चुके है। इसके अलावा 20 फरवरी को तीसरे चरण की वोटिंग हो गई है। अब 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, तीन मार्च को छठे चरण और सात मार्च को सातवें और आखिरी चरण का वोटिंग होगी। वहीं 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।