newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP’s Sarcasm On Opposition’s Mega Rally : रामलीला मैदान में होने वाली विपक्ष की महारैली पर बीजेपी ने कसा तंज, कहा-‘भ्रष्टाचार बचाओ आंदोलन’

BJP’s Sarcasm On Opposition’s Mega Rally : बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कहते थे कि वह लालू यादव, सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जेल में डालेंगे क्योंकि उन्होंने ‘भ्रष्टाचार’ किया है। आज जब केजरीवाल खुद जेल में हैं, तो वह उन सब लोगों का ही सहारा ले रहे हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में कल यानि 31 मार्च को विपक्ष की महारैली होने वाली है। इसमें विपक्षी पार्टियों के कई बड़े नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। विपक्ष ने इसे लोकतंत्र बचाओ आंदोलन का नाम दिया है। वहीं बीजेपी की ओर से इस रैली को लेकर तंज कसते हुए इसे ‘भ्रष्टाचार बचाओ आंदोलन’ करार दिया गया है।

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट के जरिए तीखा कटाक्ष करते हुए लिखा कि ये रैली क्या है? यह और कुछ नहीं बल्कि ‘भ्रष्टाचार बचाओ आंदोलन’ है जिसका नारा हो सकता है ‘करेंगे हम भ्रष्टाचार, कहेंगे इसको शिष्टाचार, जब होगी जांच, हम चिल्लाएंगे अत्याचार, अत्याचार।’ उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रमुख पर भी तंज कसते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल कहते थे कि वह लालू यादव, सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जेल में डालेंगे क्योंकि उन्होंने ‘भ्रष्टाचार’ किया है। आज जब केजरीवाल खुद जेल में हैं, अदालतें उन्हें राहत नहीं दे रही हैं तो वह उन सब लोगों का ही सहारा ले रहे हैं। यह तो अरविंद केजरीवाल का राजनीतिक रूपांतरण है-स्वराज से शराब तक, इंडिया अगेंस्ट करप्शन से भ्रष्टाचार के औचित्य तक।

विपक्ष की पूर्व में आयोजित जनविश्वास रैली की फाइल फोटो

 

आपको बता दें कि विपक्षी दलों के इंडी गठबंधन द्वारा रविवार यानि कल दिल्ली में बड़ी रैली का आयोजन किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव के पहले विपक्ष की ये रैली इस मायने में भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि बीते दिनों ही ईडी ने गठबंधन के बड़े नेता अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है। हालांकि, कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने साफ किया है कि किसी व्यक्ति विशेष के कारण विपक्ष ये महारैली नहीं करने जा रहा। विपक्षी दलों का कहना है कि मोदी सरकार के खिलाफ जनता को जागरूक करने के लिए दिल्ली में रैली करने का फैसला किया गया। वहीं, आम आदमी पार्टी की तरफ से दावा किया गया है कि ये ऐतिहासिक रैली होने जा रही है।