newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: पंजाब CM मान को काले मास्क का ‘खौफ’, पुलिस ने उतरवाए बच्चों के मास्क

Punjab: हैरान करने वाली बात ये है कि एक तो देश में लगातार कोरोना के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। ऐसे में काले रंग को विरोध का बहाना बनाकर बच्चों के मास्क उतरवा रही है। यदि सीएम मान को काले मास्क का खौफ था तो फिर पुलिस अफसरों ने इन बच्चों को दूसरे मास्क देना भी महत्वपूर्ण भी नहीं समझा। बता दें कि राज्य सरकार ने 2 दिन पहले ही आदेश जारी कर स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर किया है।

नई दिल्ली। पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार अक्सर किसी ना किसी वजह से विवादों में घिरी रहती है। मानों पंजाब सरकार का विवादों से चोली दामन का साथ हो। इसी क्रमी में एक बार फिर राज्य की मान सरकार विवादों में घिर गई है। इस बार मुख्यमंत्री भगवंत मान काले मास्क को लेकर सुर्खियों में हैं। इतना ही नहीं, सीएम भगवंत मान को काले मास्क का खतरा इतना लगा है कि उन्होंने 15 अगस्त को एक कार्यक्रम में काले मास्क पहनकर आने वाले छात्रों के फेस मास्क तक उतरवा दिए। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब बच्चे 15 अगस्त के मौके पर लुधियाना में आयोजित राज्यस्तरीय प्रोग्राम में पहुंचते है, उसी दौरान पुलिस के कुछ अधिकारी बच्चे के मास्क उतरवाते है, क्योंकि सभी बच्चों ने काले मास्क पहने हुए थे। इतना ही नहीं बच्चे के पास मौजूद काले रूमाल को भी बाहर निकलवा दिया गया।

हैरान करने वाली बात ये है कि एक तो देश में लगातार कोरोना के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। ऐसे में काले रंग को विरोध का बहाना बनाकर बच्चों के मास्क उतरवा रही है। यदि सीएम मान को काले मास्क का खौफ था तो फिर पुलिस अफसरों ने इन बच्चों को दूसरे मास्क देना भी महत्वपूर्ण भी नहीं समझा। बता दें कि राज्य सरकार ने 2 दिन पहले ही आदेश जारी कर स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर किया है। सूबे की सरकार ने यह निर्णय कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया। लेकिन पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने छात्रों के मास्क उतरवाकर एक तरह से सरकार के इस आदेश की अवेहलना कर डाली।

दरअसल, पूरा माजरा यह है कि भगवंत मान के सुरक्षाकर्मियों को इस बात का डर सता रहा था कि कहीं कोई मुख्यमंत्री को काला झंडा या काला कपड़ा ना दिखा दे। इसलिए स्टेडियम में किसी को भी काला कपड़ा पहनकर आने की इजाजत नहीं थी। लेकिन, पुलिसकर्मियों समेत अफसरों के बच्चे ऐसा करना भूल गए। इस दौरान कुछ बच्चों ने धूप से बचने के लिए काले रंग की टोपियां पहनी थीं। पुलिस अफसरों ने उन्हें भी निकलवा दिए।