newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bageshwar Dham: पटना में बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पोस्टरों पर पोती गई कालिख, अब तक आरोपी का पता नहीं

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम पटना में 13 मई से चल रहा है। उनके दरबार में बिहार और अन्य राज्यों के अलावा बड़ी तादाद में नेपाल से भी श्रद्धालु आ रहे हैं। धीरेंद्र कृष्ण ने दो दिन पहले बयान दिया था कि बिहार से ही भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का रास्ता निकलेगा।

पटना। बिहार की राजधानी पटना में बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की रामकथा का आज अंतिम दिन है। इससे पहले मंगलवार की रात को अराजक तत्वों ने उनके पोस्टरों पर कालिख पोती और 420, चोर वगैरा लिख दिया। पटना के डाकबंगला रोड पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पोस्टरों पर कालिख पोती गई है। एक वीडियो में कोई शख्स कालिख पोतता भी नजर आया है। इसके बाद भी अब तक आरोपी का पता नहीं चला है। बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम के खिलाफ बिहार में आरजेडी के नेता काफी मुखर रहे हैं। पटना का डाकबंगला रोड काफी अहम है और व्यस्त रहता है। यहां पुलिस भी काफी नजर आती है, लेकिन इसके बाद भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पोस्टरों में कालिख पोत दी गई।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम पटना में 13 मई से चल रहा है। उनके दरबार में बिहार और अन्य राज्यों के अलावा बड़ी तादाद में नेपाल से भी श्रद्धालु आ रहे हैं। धीरेंद्र कृष्ण ने दो दिन पहले बयान दिया था कि बिहार से ही भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का रास्ता निकलेगा। इसके बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने मंगलवार को बयान दिया था और सवाल उठाया था कि क्या धीरेंद्र शास्त्री बाबा हैं? वहीं, लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने आरोप लगाया था कि बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण ने बिहार के लोगों का अपमान किया है। तेजप्रताप यादव ने पहले ये भी कहा था कि अगर धीरेंद्र कृष्ण ने बिहार में सांप्रदायिक बातें कीं, तो अपने डीएसएस संगठन के कार्यकर्ताओं के जरिए वो एक्शन लेंगे। सीएम नीतीश कुमार ने भी धीरेंद्र कृष्ण के हिंदू राष्ट्र संबंधी बयान को संविधान विरोधी बताया था।

dhirendra krishna shastri 1

अब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पोस्टरों पर कालिख पोते जाने का मसला तूल पकड़ सकता है। इससे बिहार की सियासत भी गरमा सकती है। दरअसल, एक तरफ आरजेडी और जेडीयू के नेता लगातार बागेश्वर धाम प्रमुख के खिलाफ हैं। वहीं, बीजेपी के नेता धीरेंद्र कृष्ण की आवभगत में लगे हैं। पोस्टरों पर कालिख पोते जाने से हिंदूवादी संगठनों के भी नाराज होने के आसार हैं।