newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चीनी सामानों के बहिष्कार से घबराया चीन, सोनम वांगचुक पर लगाया उकसाने का आरोप

भारत में चीनी सामान के बहिष्कार के बाद से ही ड्रैगन तिलमिला उठा है। एक तरफ जहां वह पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर विवाद कम करने की बात कर रहा है, वहीं दूसरी ओर चीन के सरकारी अखबारों में छपे लेखों में भारत के खिलाफ बातें लिखी जा रही हैं।

नई दिल्ली। भारत में चीनी सामान के बहिष्कार के बाद से ही ड्रैगन तिलमिला उठा है। एक तरफ जहां वह पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर विवाद कम करने की बात कर रहा है, वहीं दूसरी ओर चीन के सरकारी अखबारों में छपे लेखों में भारत के खिलाफ बातें लिखी जा रही हैं।

ट्‍विटर पर #BoycottChineseProduct ट्रेंड कर रहा है। सीमा पर चीन के साथ तनाव के बीच भारत में चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की मुहिम चल रही है।

Sonam wangchuk

कोरोना वायरस को लेकर दुनिया में अलग-थलग पड़ चुका चीन अब भारत में चीनी सामान के बहिष्कार से तिलमिला उठा है। इस लेख में सोनम वांगचुक का भी उल्लेख है। इसमें कहा गया कि सोनम वांगचुक जैसे शख्स आम भारतीयों को चीनी सामानों का बहिष्कार करने के लिए उकसा रहे हैं।

Chinese product

दरअसल, लद्दाख में चीनी हस्तक्षेप की कोशिश के बाद से सोनम वांगचुक सोशल मीडिया पर लगातार ऐक्टिव हैं। उन्होंने एक वीडियो बनाकर खुले तौर पर चीनी सामान का विरोध करने की अपील की थी। कहा था कि यही भारतीय सेना की सबसे बड़ी मदद होगी। सोनम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया था।

अपने वीडियो में सोनम ने कहा था कि चीन को आईना दिखाने के लिए क्या किया जा सकता है। उनके हिसाब से इसके दो तरीके हैं- एक तो सेना की तैनाती और दूसरा भारतीयों की ओर से चीनी सामान का बहिष्कार (boycott chinese goods)।

चीन की धमकी, भारत हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता

भारत-चीन सीमा पर बड़े तनाव के बीच भारत में कई संगठन चीनी सामान का विरोध कर रहे हैं और इनका बहिष्कार करने के लिए कैंपेन भी चलाए जा रहे हैं। उधर चीन ने भी भारत में उसके सामान के बहिष्कार पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। चीन ने स्पष्ट कहा है कि भारत में कुछ अति-राष्ट्रवादी हमारे सामान के खिलाफ अफवाहें फैला रहे हैं, लेकिन इनका बहिष्कार करना इतना आसान नहीं है। चीन ने कहा कि हमारे सामान भारतीय समाज का अहम हिस्सा बन चुके हैं और ये अब 7 हज़ार करोड़ से ज्यादा का कारोबार है।

चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने कहा है कि भारत की कुछ अति-राष्ट्रवादी पार्टियां लगातार चीन को बदनाम करने की साजिश रचती रही हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि चीन के सामान का बहिष्कार करने के लिए कैंपेन चलाया जा रहा है, लेकिन हम भारत को समझाना चाहते हैं कि ये घाटे का सौदा है और ऐसा मुमकिन भी नहीं है। चीन ने बॉलीवुड फिल्म 3 इडियट फेम वैज्ञानिक सोनम वांगचुक द्वारा जारी किए गए वीडियो और ‘रीमूव चाइनीज ऐप’ नाम की एप्लीकेशन को लेकर भी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।