newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: पंजाब में कांग्रेस सरकार नहीं चाहते सिद्धू? वोट डालने के बाद दिए इस बयान से उठ रहे सवाल

बीजेपी में सिद्धू जब थे, तब वो पीएम नरेंद्र मोदी के गुण गाते थे। कांग्रेस और गांधी परिवार पर हमलावर रहते थे। यहां तक कि राहुल गांधी को सिद्धू ने ही पप्पू का नाम दिया था, लेकिन एक दिन वो बीजेपी के नेतृत्व से नाराज हो गए और राज्यसभा की सदस्यता छोड़कर कांग्रेस में चले गए।

पटियाला। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अपनी बयानबाजी और अजब-गजब तर्कों की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं। इस बार उन्होंने एक और ऐसा ही बयान दिया है। पटियाला में अपनी पत्नी और कांग्रेस प्रत्याशी नवजोत कौर सिद्धू के साथ वोट डालने के बाद मीडिया से मुखातिब सिद्धू ने कहा कि पंजाब की जनता इस बार बदलाव चाहती है। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि क्या सिद्धू फिर पंजाब में कांग्रेस की सरकार देखना नहीं चाहते ? सिद्धू इससे पहले खुद को कांग्रेस का सीएम फेस न बनाए जाने से नाराज थे और बाकायदा प्रियंका गांधी की जनसभा में बोलने तक से इनकार कर दिया था।

Sidhu

सिद्धू ने मीडिया से कहा कि पंजाब में एक पीढ़ी आतंकवाद की भेंट चढ़ गई। उसके बाद एक और पीढ़ी ड्रग्स की वजह से खत्म हो गई। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता ये सबकुछ देख रही है और इस बार वो सिस्टम में बदलाव करने के लिए वोट करे। उन्होंने अपनी बात कहते हुए काफी देर तक वाक्य बोलने में देर भी लगाई। तो क्या सिद्धू कुछ सोच-समझकर और जानते हुए बदलाव की बात करते दिखे ?

sidhu priyanka channi

बीजेपी में सिद्धू जब थे, तब वो पीएम नरेंद्र मोदी के गुण गाते थे। कांग्रेस और गांधी परिवार पर हमलावर रहते थे। यहां तक कि राहुल गांधी को सिद्धू ने ही पप्पू का नाम दिया था, लेकिन एक दिन वो बीजेपी के नेतृत्व से नाराज हो गए और राज्यसभा की सदस्यता छोड़कर कांग्रेस में चले गए। कांग्रेस ज्वॉइन करने के दिन सिद्धू ने सोनिया गांधी के पैर भी छुए थे और राहुल गांधी को अपना भाई बताया था। इसके बाद कांग्रेस हाईकमान ने सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया। इसके बाद सिद्धू का तत्कालीन सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से मनमुटाव हुआ और कैप्टन ने पद से हटाए जाने के बाद कांग्रेस छोड़ दी। फिर नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से भी सिद्धू की पटरी न बैठने की खबरें आईं।