newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अमेरिका के बाद ब्रिटेन को जगी भारत से उम्मीद, खरीदे इस दवा के 30 लाख पैकेट्स

ब्रिटेन में भी संक्रमित लोगों को पैरासिटामॉल की डोज दी जा रही है। इसी वजह से ब्रिटेन में अचानक से इस दवा की मांग बेहद तेजी से बढ़ी है

लंदन। कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में दुनिया का हर देश अपनी ताकत झोंक रहा है। और कोरोना का इलाज ढूंढने के लिए दुनिया भर के कई वैज्ञानिक लगातार कई दवाइयों का मिश्रण करके वैक्सीन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अभी तक किसी भी वैज्ञानिक को पूरी तरीके से संतुष्ट करने वाली कोई वैक्सीन नहीं मिली है। हालांकि इस महामारी के खिलाफ जंग में कई डॉक्टरों ने और विशेषज्ञों ने दवाइयों का मिश्रण करके कुछ लोगों को ठीक करने में कामयाबी जरूर हासिल की है।

Jammu Kashmir Corona icon

किसी देश में मलेरिया, एचआईवी/एड्स और फ्लू की दवाइयों के मिश्रण से इलाज किया जा रहा है तो कहीं ठीक हो चुके संक्रमित मरीजों के खून के प्‍लाज्‍मा से रोगियों को ठीक किया जा रहा है। कई देश पैरासिटामॉल का भी कोविड 19 के शिकार मरीजों के इलाज में इस्‍तेमाल कर रहे हैं। इसके साथ ही ब्रिटेन में भी संक्रमित लोगों को पैरासिटामॉल की डोज दी जा रही है।

इसी वजह से ब्रिटेन में अचानक से इस दवा की मांग बेहद तेजी से बढ़ी है इसकी वजह से वहां के मार्केट में यह दवा गायब सी होने लगी है। ऐसे में इस दवा की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए ब्रिटेन ने भारत में पैरासिटामोल के करीब 30 लाख पैकेट की खरीद की है।

क्योंकि ब्रिटेन में इस दवा की मांग बेहद तेजी से बढ़ रही है इसलिए जमाखोरों की भी चांदी हो रही है। इसीलिए ऐसे लोगों ने भी इस दवा को इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। इससे ये दवा सुपरमार्केट्स से गायब हो गई। इसके बाद ब्रिटेन की सरकार ने भारतीय फार्मास्‍युटिकल कंपनी पेरिगो को पैरासिटामॉल रने का ऑर्डर दिया है।

Britain Virus Outbreak

भारत सरकार ने भी ब्रिटेन के इस अनुरोध के बाद पेरिगो को ब्रिटेन के लिए 28 लाख पैकेट्स की आपूर्ति करने की अनुमति दे दी है। अब इन पैकेट्स को 40 फीट के 10 कंटेनर्स में भरकर जहाजों पर लादा जा चुका है। जल्द ही यह दवा ब्रिटेन पहुंच जाएगी।