newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ब्रिटेन के सांसद डेविड अमीस की हत्या, हमलावरों की पहचान नहीं की गयी सार्वजनिक!

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की पार्टी के सांसद पर चाकू हमला कर दिया गया। हमला उस वक्त पर हुआ जब वो चर्च में प्रेयर कर लोगों से मुलाकात कर रहे थे।  बताया जा रहा है कि एक सिरफिरे युवक ने डेविड अमीस पर चाकू से हमला कर दिया। डेविड को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की पार्टी के सांसद पर चाकू हमला कर दिया गया। हमला उस वक्त पर हुआ जब वो चर्च में प्रेयर कर लोगों से मुलाकात कर रहे थे।  बताया जा रहा है कि एक सिरफिरे युवक ने डेविड अमीस पर चाकू से हमला कर दिया। डेविड को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। हमलावर की उम्र 25 साल बताई जा रही  है। आरोपी के को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है। हालांकि अभी तक हमलावर की पहचान उजागर नहीं की गयी है!

न्यूज एजेंसी ‘रॉयटर्स’के मुताबिक जिस वक्त डेविड अमीस पर हमला हुआ तो वे चर्च में थे और अपने क्षेत्र के लोगों से बातचीत कर रहे थे। मिल रहीं खबरों की मानें तो हमलावर ने अमीस पर कई वार किए गए। अमीस के समर्थकों ने अपने सांसद को बचाने की कोशिश तो की, लेकिन वे नाकाम रहे। पुलिस की तरफ आरोपी के गिरफ्तारी की पुष्टि तो की गयी है लेकिन हमलावर की पहचान उजागर नहीं की गयी है।

david-amess

कहा जा रहा है कि समलैंगिकता की मुद्दे पर उन्होंने कुछ वक्त पहले टिप्पणी दी थी, कुछ लोगों की सांसद की ये टिप्पणी पसंद नही आई थी। ‘द डेली मेल’ की रिपोर्ट मानें तो , 69 साल के अमीस ने कई बार समलैंगिक विवाह और गर्भपात के मुद्दों पर सार्वजनिक तौर पर विरोध जताया था। इससे कुछ लोग उनसे काफी नाराज भी थे। ब्रिटेन में सत्ताधारी पार्टी के सांसद की हत्या के पीछे क्या वजहें हैं इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गयी है।

Conservative MP David Amess has died after being stabbed multiple times at a local constituency surgery pic.twitter.com/ohlA4CqbDi

— Essex Echo (@Essex_Echo) October 15, 2021

स्काई न्यूज से मिली जानकारी के मुताबिक, कंजरवेटिव सांसद डेविड अमीस पर उस समय हमला किया गया जब वह ली-ऑन-सी शहर स्थित बेलफेयर्स मेथडिस्ट चर्च में प्रार्थना के बाद अपने सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे थे।