newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

यूपी में कोरोना वायरस की तेज गति पर बोलीं बसपा प्रमुख मायावती, कहा- पंचायत चुनाव से बढ़े नए मामले

Corona Virus in UP: गुरुवार को सामने आई जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अब तक 1,00,41,134 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है। इसमें से 21,56,203 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगी है।

लखनऊ। यूपी में कोरोना के तेज गति से बढ़ रहे मामले को लेकर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोलने के साथ ही सरकार को सलाह भी दी है। मायावती ने पंचायत चुनाव को कोरोना वायरस संक्रमण के तेज गति से बढने का सबसे बड़ा कारण बताया है। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को तीन ट्वीट किया है। मायवती ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते यदि यूपी सरकार पंचायत चुनाव टाल देती, या थोड़ा आगे बढ़ा देती तो यह उचित होता और फिर चुनाव डयूटी में लगे काफी कर्मचारियों की मृत्यु नहीं होती। यूपी सरकार ऐसे सभी मृतक कर्मचारियों के आश्रित परिवार को उचित आर्थिक मदद करने के साथ ही उनके एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी जरूर दे, बसपा की यही मांग है। उन्होंने आगे लिखा कि अब कोरोना प्रकोप के गाँव-देहातों में भी काफी फैलने की सम्भावना है। ऐसी स्थिति में यूपी सरकार शहरों के साथ-साथ देहातों में भी कोरोना की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए, बीएसपी की सरकार को यही सलाह है।

Mayawati

वहीं गुरुवार को सामने आई जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अब तक 1,00,41,134 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है। इसमें से 21,56,203 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगी है। निजी अस्पताल और नर्सिंग होम में रजिस्ट्रेशन को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बीते दिन जानकारी दी कि, पिछले 24 घंटे में COVID19 के 35,156 नए मामले सामने आए हैं। 25,613 लोग डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,09,237 है। पिछले 24 घंटे में 258 लोगों की मृत्यु हुई है। कल प्रदेश में 2,25,312 सैंपल की जांच की गई।

CM Yogi Meeting

इसके अलावा यूपी में कोरोना के प्रसार पर रोक लगाने को लेकर योगी सरकार वैक्सीनेशन पर अधिक ध्यान दे रही है। बता दें कि सीएम योगी ने गुरुवार को कहा कि, “1 मई से टीकाकरण का चौथा चरण शुरू होने जा रहा है। इसके लिए हम योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहे हैं। मैं लोगों से उत्साहपूर्ण टीकाकरण अभियान से जुड़ने का अनुरोध करता हूं।” इसके अलावा उन्होंने आयुष चिकित्सकों के साथ संवाद में कहा कि, “मेरा अनुरोध है कि हर जनपद में आयुष की एक टीम आयुष के नुस्खे के बारे में बताएं। एक जागरूकता अभियान चलाया जाए।”