newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BSP Candidate List Uttarakhand : बीएसपी ने उत्तराखंड के लिए जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की सूची, देखिए पूरी लिस्ट

BSP Candidate List Uttarakhand : बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने इस लिस्ट में हरिद्वार समेत दो जगह से मुस्लिम उम्मीदवारों को चुनावी रण में उतारा है।

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है। बसपा प्रमुख मायावती की ओर से इस सूची में जो नाम फाइनल किए गए हैं उनमें टिहरी गढ़वाल से नीम चंद्र छुरियाल को टिकट दिया गया है। वहीं पौड़ी गढ़वाल से धीर सिंह बिष्ट, अल्मोड़ा से नरायण राम, नैनीताल उधमसिंह नगर सीट से अख्तर अली माहीगिर और हरिद्वार से जमील अहमद को चुनावी मैदान में उतारा है।

बीएसपी ने इससे पहले रविवार शाम को भी उम्मीदवार घोषित किये थे। सूची के अनुसार हाथरस (आरक्षित) से हेम बाबू धनगर, मथुरा से कमलकांत उपमन्यु, आगरा (आरक्षित) से पूजा अमरोही, फतेहपुर सीकरी से राम निवास शर्मा, फिरोजाबाद से सतेन्द्र जैन सौली, इटावा (आरक्षित) से सारिका सिंह बघेल, कानपुर से कुलदीप भदौरिया, अकबरपुर (कानपुर देहात) से राजेश कुमार द्विवेदी और जालौन (आरक्षित) से सुरेश चंद्र गौतम को उम्मीदवार घोषित किया गया है। बसपा द्वारा घोषित 25 उम्मीदवारों में सात अल्पसंख्यक समुदाय के हैं।

वहीं बीएसपी ने मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर से विजेंद्र सिंह, नगीना (आरक्षित) सीट से सुरेंद्र पाल सिंह, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खां, संभल से सौलत अली, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, मेरठ से देववृत्त त्यागी और बागपत से प्रवीण बंसल को टिकट दिया है। पार्टी ने गौतम बुद्ध नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी, बुलंदशहर (आरक्षित) सीट से गिरीश चंद्र जाटव, आंवला सीट से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद खान उर्फ फूल बाबू तथा शाहजहांपुर (आरक्षित) सीट से डॉक्टर दोदराम वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। बात अगर भारतीय जनता पार्टी की करें तो बीजेपी ने हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को उम्मीदवार बनाया है, जबकि नैनीताल ऊधमनगर सीट से अजय भट्ट को मैदान में उतारा है। जबकि टिहरी लोकसभा सीट से बीजेपी ने माला राजलक्ष्मी शाह को प्रत्याशी बनाया है। जबकि पौड़ी लोकसभा चुनाव से अनिल बलूनी को टिकट मिला है। अल्मोड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी ने अजय टम्टा को उम्मीदवार बनाया है।