newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: इस्तीफे के बाद अमरिंदर सिंह का तीखा बयान, “जिसपर विश्वास है, सोनिया उसे बनाए CM”

Punjab: उन्होंने ने कहा कि, पिछले कुछ महीनों मे तीसरी बार ये हो रहा है कि विधायकों को दिल्ली में बुलाया गया। मैं समझता हूं कि अगर मेरे ऊपर कोई संदेह है, मैं सरकार चला नहीं सका, जिस तरीके से बात हुई है मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं।

नई दिल्ली। शनिवार को कैप्टन अमंरिदर सिंह (Captain Amarinder Singh) मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया हैं। अमरिंदर सिंह ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया हैं। इस्तीफे के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस आलाकमान को तल्ख तेवर दिखाए। उन्होंने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जिसपर विश्वास है उसे मुख्यमंत्री बनाए। उन्होंने कहा, मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है। फ्यूचर पॉलिटिक्स हमेशा एक विकल्प होती है और जब मुझे मौका मिलेगा मैं उसका इस्तेमाल करूंगा।

amrinder singh

उन्होंने ने कहा कि, पिछले कुछ महीनों मे तीसरी बार ये हो रहा है कि विधायकों को दिल्ली में बुलाया गया। मैं समझता हूं कि अगर मेरे ऊपर कोई संदेह है, मैं सरकार चला नहीं सका, जिस तरीके से बात हुई है मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं।

उन्होंने कहा, “भविष्य की राजनीति का विकल्प हमेशा होता है और मैं उस विकल्प का इस्तेमाल करूंगा।” 52 साल से राजनीति में सक्रिय मुख्यमंत्री ने पद से इस्तीफा देने के बाद मीडिया से कहा, “मैंने अपना इस्तीफा दे दिया है। भविष्य की राजनीति का विकल्प हमेशा होता है और मैं उस विकल्प का इस्तेमाल करूंगा।” बिना ज्यादा कुछ बोले उन्होंने स्पष्ट किया, “मैंने अपने आप इस्तीफा नहीं दिया है।” उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस में हूं, अपने सहयोगियों से चर्चा करूंगा और फिर आगे की कार्रवाई तय करूंगा।”

कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले अमरिंदर सिंह ने नाराजगी जताई थी। अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी को फोन कर गुस्सा दिखाया साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को दो टूक लहजे में ये भी कह दिया है कि मुख्यमंत्री पद से हटाया तो पार्टी छोड़ देंगे।