newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: ‘कैप्टन ने जमकर की है मुख्तार अंसारी की खातिरदारी, लेकिन अब …’, CM मान के इस खुलासे से हड़कंप , मचा बवाल

Punjab: मान ने कहा कि आगामी दिनों में कैप्टन के मुख्तार अंसारी के साथ संबंधों की पुष्टि करने के लिए बाकायदा साक्ष्य उपलब्ध करवाए जाएंगे लिहाजा उन्हें ज्यादा दलीलें देने की आवश्यकता नहीं है। वहीं, सीएम मान ने आगे कहा कि मुख्तार की सेवा पानी में जाया किए गए 55 लाख रुपए तो जरूर कैप्टन अमरिंदर से वसूले जाएंगे।

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीजेपी नेता व पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर कुछ ऐसे खुलासे किए हैं, जिसके बाद से माना जा रहा है कि प्रदेश में राजनीतिक पारा चढ़ सकता है। दरअसल, भगवंत मान ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्हीं की शह पर रोपड़ जेल में बंद उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को तमाम सुख सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई थीं। यहां तक कि उसके बेटे अंबास अंसारी और भतीजे उमर अंसारी को वक्फ की ओर से जमीन भी दी गई थी। मुख्यमंत्री यही नहीं रुके। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान आगे कहा कि कैप्टन कह रहे हैं कि वो कभी अपनी जिंदगी में मुख्तार अंसारी से नहीं मिले हैं, तो मैं यह कहना चाहूंगा कि उन्हें फिर इस संदर्भ में अपने बेटे बेटे रणइंदर सिंह से सवाल पूछ लेना चाहिए। सीएम मान ने कहा कि रणइंदर खुद मुख्तार से एक नहीं, बल्कि कई मर्तबा मिल चुके हैं और अब उनके पिता लोगों को दिग्भ्रमित करने के लिए झूठ की खेती कर रहे हैं।

मान ने कहा कि आगामी दिनों में कैप्टन के मुख्तार अंसारी के साथ संबंधों की पुष्टि करने के लिए बाकायदा साक्ष्य उपलब्ध करवाए जाएंगे लिहाजा उन्हें ज्यादा दलीलें देने की आवश्यकता नहीं है। वहीं, सीएम मान ने आगे कहा कि मुख्तार की सेवा पानी में जाया किए गए 55 लाख रुपए तो जरूर कैप्टन अमरिंदर से वसूले जाएंगे। कैप्टन किस कदर मुख्तार की खातिरदारी में मशगूल थी… इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते दिनों यूपी पुलिस ने एक नहीं, बल्कि कई मर्तबा पंजाब सरकार से मुख्तार को सौंपने को कहा, लेकिन हर बार इनके पास नए बहानों की फेहरिस्त तैयार रहा करती थी।

afzal ansari 1

इतना ही नहीं, एक बार तो मुख्तार को झूठे मामले में फंसाकर उसे रोपड़ जेल में बंद कर दिया गया, ताकि उसकी खातिरदारी की जा सकें। वहीं, कैप्टन ने इन आरोपों का जवाब देने के लिए दिल्ली में अपना निजी वकील हायर किया। उधऱ, मान लगातार कैप्टन के खिलाफ आक्रमक मुद्रा में नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच वाकयुद्ध जारी है, जिसने पंजाब के सियासी तपिश को बढ़ाकर रख दिया है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।