newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Case Registered: बाइक और 2 लाख न देने पर उन्नाव में महिला को दिया तीन तलाक, प्रेग्नेंट बीवी को घर से निकाला

रिजवाना की तहरीर पर उन्नाव कोतवाली पुलिस ने मुस्लिम विवाह एक्ट 2019 के तहत केस दर्ज किया है। जांच चल रही है। रिजवाना की मां रुखसाना का भी कहना है कि आरिफ ने उनकी बेटी को खूब मारापीटा है। रिजवाना की मां के मुताबिक हर बार कहा जाता रहा कि गाड़ी और नकदी लाओ। वरना हम तीन तलाक दे देंगे।

उन्नाव। यूपी के उन्नाव में महिला को तीन तलाक देकर घर से निकालने के आरोप में एक शख्स पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। मामला कासिम नगर का है। यहां की निवासी रिजवाना के मुताबिक पति आरिफ ने दहेज में उसके परिवार से बाइक और 2 लाख रुपए की मांग की थी। ये मांग पूरी न होने पर उसकी पिटाई होती थी। फिर आरिफ ने एक दिन तलाक की धमकी दी। रिजवाना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि इस पर उसने पिता और भाई इमरान को बुलाया। उन दोनों से भी पति ने मारपीट की और फिर तीन बार तलाक कहकर उसे भी घर से निकाल दिया।

triple talaq unnao 1

रिजवाना की तहरीर पर उन्नाव कोतवाली पुलिस ने मुस्लिम विवाह एक्ट 2019 के तहत केस दर्ज किया है। जांच चल रही है। रिजवाना की मां रुखसाना का भी कहना है कि आरिफ ने उनकी बेटी को खूब मारापीटा है। रिजवाना की मां के मुताबिक हर बार कहा जाता रहा कि गाड़ी और नकदी लाओ। वरना हम तीन तलाक दे देंगे। इसके बाद तीन तलाक भी दे दिया। रिजवाना के मुताबिक वो प्रेग्नेंट भी है और पति ने पेट में भी लात मारी। उसके मुताबिक पहले भी उसने पुलिस से शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने सुलह कराई थी। बावजूद इसके पति नहीं सुधरा और उससे और मारपीट करने लगा।

triple talaq unnao 3

रिजवाना और उसकी मां का कहना है कि पुलिस अब आरिफ को जेल भेज दे। उनका ये भी कहना है कि आरिफ और उसके घरवालों ने धमकी दी है कि अगर इस मामले में कहीं शिकायत की तो जान से मार देंगे। सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने इस मामले में बताय कि रिजवाना और आरिफ की शादी को कई साल हो चुके हैं और पति पर बार बार दहेज के लिए दबाव डालने का आरोप है। आरोपी को गिरफ्तार न किए जाने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल जो धारा लगी है, उसमें गिरफ्तारी करना जरूरी नहीं है। फिलहाल जांच चल रही है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।