newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Omicron: दिल्ली समेत पूरे भारत में बढ़ते जा रहे हैं नए वैरियंट के केस, राजधानी में अचानक बढ़े नए मरीज

Omicron: दिल्ली में 4 नये ओमिक्रोन के मामले सामने आए हैं जिसके बाद दिल्ली में ओमिक्रोन से पीड़ित मरीजों की संख्या 6 हो गई है। सिर्फ दिल्ली में ही नहीं, बल्कि भारत के आठ राज्यों में ओमिक्रोन के नए मामले सामने आ चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से सामने आए हैं।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का नया वैरियंट पूरी दुनिया के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। दक्षिण अफ्रीका में मिलने के बाद ओमिक्रोन अब भारत में भी लगातार फैलता जा रहा है। भारत के आठ राज्यों में अब तक कोरोना वायरस के नए वैरियंट का पता लगाया जा चुका है। महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों में फिर से प्रतिबंध बढ़ाए जा रहे हैं और लोगों से कोरोना के नियमों को ठीक तरीके से पालन करने का अनुरोध भी किया जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में भी ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

ताजा जानकारी के अनुसार, दिल्ली में 4 नये ओमिक्रोन के मामले सामने आए हैं जिसके बाद दिल्ली में ओमिक्रोन से पीड़ित मरीजों की संख्या 6 हो गई है। सिर्फ दिल्ली में ही नहीं, बल्कि भारत के आठ राज्यों में ओमिक्रोन के नए मामले सामने आ चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से सामने आए हैं। मुंबई में अब तक 20 ओमिक्रोन के मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र के अलावा राजस्थान में 9, गुजरात में 4, कर्नाटक में 3, चंडीगढ़, आन्ध्रप्रदेश और केरल से एक-एक मामले सामने आ चुके हैं।

covid 19

हालांकि इन सबके बीच सवाल ये भी उठ रहा है कि मौजूदा वैक्सीन कोरोना वायरस के नये वैरियंट से बचने में कितना मददगार साबित हो सकता है। ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि महाराष्ट्र से 2 मामलों में मरीज कोरोना वैस्कीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं। वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि ब्रिटेन में ओमिक्रोन वैरियंट से पीड़ित से मरीज की मौत हो गई है। इसी के साथ बोरिस जॉनसन ने कहा है कि यह नया स्ट्रेन बड़ी तादात में लोगों को अस्पताल पहुंचा रहा है।

omircorn iit delhi

बोरिस जॉनसन ने लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि 30 साल से अधिक उम्र के लोग कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज जरूर लगवाएं। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा है कि लोग ओमीक्रोन के खतरे को हल्का न समझे। एक क्लिनिक पर पहुंचे पीएम जॉनसन ने कहा कि दुख की बात है कि ओमीक्रोन से अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है। ब्रिटेन में एक मरीज की ओमिक्रोन से हुई मौत की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में एक मरीज की ओमाीक्रोन से मृत्यु की पुष्टि हुई है।