newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manish Sisodia: शराब घोटाले में सीबीआई ने दो अफसरों से कराया मनीष सिसोदिया का सामना, कहा- सवालों से बच रहे पूर्व डिप्टी सीएम

सीबीआई का कहना है कि मनीष सिसोदिया और अन्य आरोपियों ने सैकड़ों की संख्या में मोबाइल फोन और सिम कार्ड नष्ट कर शराब घोटाले के सबूत मिटाने की कोशिश की। मनीष सिसोदिया फिलहाल 6 मार्च तक सीबीआई की रिमांड पर हैं। जिसके बाद उनको जेल भेजा जाएगा। 10 मार्च को जमानत पर सुनवाई होनी है।

नई दिल्ली। दिल्ली के कथित शराब घोटाले में फंसे केजरीवाल सरकार में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ जारी है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया का सामना उनके पूर्व सचिव सी. अरविंद और तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरावा गोपीकृष्ण से कराया। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक अरविंद और गोपीकृष्ण से आमना-सामना होने के दौरान सिसोदिया का व्यवहार सहयोग वाला नहीं था। वो सवालों से बचने की कोशिश भी कर रहे थे। सीबीआई अब शराब घोटाले के दो और अहम गवाहों से मनीष सिसोदिया का सामना कराने जा रही है। सीबीआई ने 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था। सिसोदिया और अन्य पर सीबीआई ने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने नई शराब नीति के जरिए दिल्ली सरकार के खजाने को सैकड़ों करोड़ की चपत लगाई।

cbi and manish sisodia

मनीष सिसोदिया के अलावा सीबीआई ने शराब घोटाले में पूर्व आबकारी आयुक्त अरावा गोपीकृष्ण, तत्कालीन आबकारी उपायुक्त आनंद तिवारी, आबकारी के सहायक आयुक्त पंकज भटनागर, एक ईवेंट मैनेजमेंट कंपनी ओनली मच लाउडर के सीईओ विजय नायर, पेरनॉर्ड रिकार्ड के पूर्व कर्मचारी मनोज राय, ब्रिंडको सेल्स के निदेशक अमनदीप ढल, इंडोस्प्रिट ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर समीर महेंद्रू को भी आरोपी बनाया है। इनमें से कई के साथ सिसोदिया की साठगांठ होने का आरोप भी सीबीआई ने लगाया है। सीबीआई ने जो एफआईआर दर्ज की थी, उसमें मनीष सिसोदिया का नाम सबसे ऊपर था। हालांकि, अब तक जांच एजेंसी ने जो चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है, उसमें सिसोदिया का नाम नहीं है।

manish sisodia

मनीष सिसोदिया के घर पर भी सीबीआई ने छापा मारा था। उनके बैंक लॉकर की जांच भी की थी। मनीष सिसोदिया का दावा रहा है कि सीबीआई को उनके घर या लॉकर से शराब घोटाले का कोई सबूत नहीं मिला है। वहीं, सीबीआई का कहना है कि मनीष सिसोदिया और अन्य आरोपियों ने सैकड़ों की संख्या में मोबाइल फोन और सिम कार्ड नष्ट कर शराब घोटाले के सबूत मिटाने की कोशिश की। मनीष सिसोदिया फिलहाल 6 मार्च तक सीबीआई की रिमांड पर हैं। जिसके बाद उनको जेल भेजा जाएगा। सिसोदिया की जमानत अर्जी पर राउज एवेन्य कोर्ट 10 मार्च को सुनवाई करने वाला है।